WWE WrestleMania में Brock Lesnar ने 'अधमरी' हालत में 3 सुपलेक्स और 1 F-5 लगाकर दुश्मन को किया धराशाई, बड़ी स्ट्रीक को किया खत्म

Pankaj
WWE WrestleMania 39 Night 2 की शुरूआत में हुआ तगड़ा मैच
WWE WrestleMania 39 Night 2 की शुरूआत में हुआ तगड़ा मैच

Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 Night 2 की शुरूआत ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ओमोस (Omos) के मैच से हुई। इस मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। ब्रॉक लैसनर ने अंत में जीत हासिल की।

The Beast has slayed The Giant! @BrockLesnar picks up the win over Omos to kick off Night 2.#WrestleMania #WWE A https://t.co/H2nIlRMTH4

सभी को ये देखना था कि लैसनर इस मैच में ओमोस को सुपलेक्स और एफ-5 कैसे लगाएंगे। मैच की शुरूआत में ओमोस का दबदबा देखने को मिला। ब्रॉक ने अपने मूव लगाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। ओमोस ने भी ब्रॉक को बुरी तरह पटका। उस समय तो लगा था कि लैसनर हार जाएंगे।

ओमोस ने ब्रॉक को जबरदस्त चोकस्लैम देकर भी धराशाई कर दिया। ब्रॉक की हालत भी खराब हो गई थी। खैर अंत में उन्होंने जैसे-तैसे तीन सुपलेक्स ओमोस को लगाए। ये देखकर फैंस भी खुश हो गए थे। लैसनर ने फिर अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और एफ-5 लगाकर ओमोस के ऊपर जीत हासिल कर ली।

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने ओमोस से लिया बदला

अभी तक इस राइवलरी में ओमोस भारी पड़े थे। मेनिया में मैच से पहले Raw में दोनों का दो बार आमना-सामना हुआ था। दोनों बार ओमोस भारी पड़े थे। इस बार लैसनर ने अपना बदला ले लिया। हालांकि शुरूआत में लैसनर की भी हालत खराब हो गई थी। 7 फुट 3 इंच लंबे जायंट को हराना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है। ब्रॉक ने ये काम कर दिखाया।

पिछले कुछ WrestleMania ब्रॉक लैसनर के लिए अच्छे नहीं रहे। उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा था। अंतिम बार WrestleMania 34 में उन्हें जीत मिली थी। अब 5 साल बाद उन्हें जीत मिली है। हार की स्ट्रीक को उन्होंने इस बार खत्म किया है। हार के बाद ओमोस बहुत गुस्से में नज़र आए। उनके मैनेजर MVP उन्हें समझा रहे थे। खैर ब्रॉक के लिए ये जीत बहुत ही अहम है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उनकी हार हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Rate Brock Lesnar vs Omos on a scale of 1-5. #WrestleMania #WWE https://t.co/gLaBhQn9V0

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment