WWE: WWE और दुनिया के अन्य सभी प्रो रेसलिंग प्रमोशंस के शोज़ स्क्रिपटेड होते हैं, लेकिन ये भी सच है कि रेसलर्स को रिंग में परफॉर्म किए गए हर एक मूव के दौरान गंभीर चोट लगने की संभावना बनी रहती है। उदाहरण के तौर पर हाई-फ्लाइंग मूव्स की एक गलत लैंडिंग से किसी रेसलर की गर्दन टूट सकती है, जिससे उनका पूरा करियर भी खत्म हो सकता है।
मौजूदा रोस्टर के भी ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो इस समय चोटिल हैं और काफी समय से ब्रेक पर चल रहे हैं। इनमें से ऐसे भी कई नाम हैं, जिन्हें फैंस बहुत पसंद करते हैं मगर लोग उन्हें कई महीनों से ऑन-स्क्रीन नहीं देख पाए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 चोटिल WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
#)WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन
करीब एक साल पहले तक रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल की टीम फैंस को खूब पसंद आ रही थी, लेकिन पिछले साल मई में वो द उसोज़ के हाथों Raw टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को हार गए थे। उसके कुछ दिनों बाद ऐलान किया गया कि द वाइपर को कमर में चोट आई है, जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक इन-रिंग कम्पटीशन से दूर रहना पड़ सकता है।
यहां तक कि Wrestling Observer Radio पर ये भी कहा गया था कि इस चोट के कारण ऑर्टन का करियर भी खत्म हो सकता है। उन्हें रिंग से दूर रहते 10 महीने बीत चुके हैं और अभी तक उनकी वापसी के संबंध में WWE की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में भी उनकी वापसी का कोई संकेत ना मिलना दर्शाता है कि उनका ब्रेक अभी लंबा चल सकता है।
#)एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स ने पिछले साल कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के साथ आकर द ओसी का रियूनियन किया था। उसके बाद उनकी द जजमेंट डे के साथ दुश्मनी बड़े आकर्षण का केंद्र बनी, जिसमें उन्हें मिचीन का साथ भी मिला। मगर दिसंबर 2022 में स्टाइल्स ने घोषणा करते हुए बताया था कि एक हाउस शो के दौरान उन्हें टखने में चोट आई है, लेकिन इसके लिए उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं थी।
मिचीन ने हाल ही में Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में बताया था कि स्टाइल्स आराम कर रहे हैं और अब पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। पूर्व NXT सुपरस्टार ने ये भी बताया कि स्टाइल्स मानसिक रूप से अच्छा फील कर रहे हैं, जो दर्शाता है कि वो पोस्ट-WrestleMania सीजन में वापस आ सकते हैं क्योंकि मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे WWE ने मेनिया के लिए उनके संबंध में कोई प्लान तैयार नहीं किए हैं।
#)बिग ई
बिग ई जनवरी 2022 में दोबारा द न्यू डे के साथ जुड़े थे और उस दौरान उनकी दुश्मनी शेमस और रिज हॉलैंड की टीम के साथ शुरू हुई। मार्च 2022 के एक SmackDown एपिसोड में रिज हॉलैंड ने रिंगसाइड पर बिग ई को बेली-टू-बेली सुपलेक्स लगाया था, लेकिन द न्यू डे के मेंबर गर्दन के बल जमीन पर जाकर लैंड हुआ।
कुछ समय बाद जांच में पता चला कि उन्हें रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है, लेकिन गर्दन की हड्डी को काफी क्षति पहुंची थी। कुछ समय पूर्व एक इंटरव्यू में बिग ई ने कहा था कि मार्च 2023 में उन्हें दोबारा स्कैन जांच करानी होगी, उसके बाद ही वो अपने रेसलिंग करियर को लेकर कोई फैसला ले पाएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।