TLC में फैंस को बहुत से बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं, लेकिन शो के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली बात यह हुई जब डेनियल ब्रायन ने अपने पुराने किरदार में वापसी की। दूसरी ओर रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच की दुश्मनी और भी बढ़ गयी है।
बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने भी काबुकी वॉरियर्स के खिलाफ बेहतरीन मुकाबला लड़ा जिसमें काबुकी वॉरियर्स ने अपने टाइटल का बचाव किया।
यह भी पढ़ें: WWE TLC रिजल्ट्स LIVE- 15 दिसंबर, 2019
यह 3 बातें जो शो के दौरान सामने आई हैं-
#3 TLC 2019 के बाद बैकी लिंच और असुका के बीच दुश्मनी चल सकती है-
द काबुकी वॉरियर्स, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के खिलाफ हुए मुकाबले में अपने टाइटल का बचाव करने में सफल रही। मैच के दौरान शायद कायरी सेन के सिर पर चोट लग गयी जिसके कारण मैच वैसा नहीं चल सका जैसा प्लान हुआ था। इसके बावजूद फीमेल सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन फिर भी बहुत सी ग़लतियाँ देखने को मिली।
काबुकी वॉरियर्स के जीतने के बाद मैच खत्म हुआ और असुका ने यह मुकाबला जीतकर साबित कर दिया है कि उन्होंने अपने आप को बैकी का सामना करने के लिए तैयार कर लिया है। असुका और बैकी लिंच का सामना अगले साल की शुरुआत में रॉयल रंबल में हो सकता है। हालांकि लिंच ने कभी-भी असुका को पिन नहीं किया है लेकिन रॉयल रंबल में इनके बीच मुकाबला रखकर यह दुश्मनी आगे रेसलमेनिया 2020 तक चल सकती है।