3 दिलचस्प चीज़ें जो अगले हफ्ते WWE SmackDown में Roman Reigns और The Rock की वापसी के बाद हो सकती हैं

the rock roman reigns smackdown
WWE SmackDown में अगले हफ्ते रोमन रेंस और द रॉक की वापसी के बाद हो सकती हैं ये चीज़ें

Roman Reigns: WWE WrestleMania 40 Kickoff प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट के बाद रेसलमेनिया (WrestleMania 40) का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप मनोरंजक बन गया है। खासतौर पर रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मैच का ऐलान होने के बाद परिस्थितियां काफी दिलचस्प बन गई हैं।

इस स्टोरीलाइन में द रॉक और ट्रिपल एच के बीच चल रही गहमागहमी का एंगल भी चार चांद लगा रहा है। पॉल हेमन ने बताया था कि अगले हफ्ते SmackDown में द रॉक और Roman Reigns आने वाले हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 दिलचस्प चीज़ों के बारे में जो अगले हफ्ते रोमन रेंस और द रॉक की वापसी के बाद हो सकती हैं।

#)WWE WrestleMania 40 में Roman Reigns और The Rock का टैग टीम मैच बुक हो सकता है

WWE WrestleMania 40 Kickoff प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट में जब रोमन रेंस, द रॉक और कोडी रोड्स का सैगमेंट हो रहा था, तब मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस भी वहीं मौजूद थे। जब द रॉक ने रोड्स को थप्पड़ लगाया तब रॉलिंस इससे खुश नहीं थे और उनका द पीपल्स चैंपियन के साथ शब्दों का आदान-प्रदान भी होते देखा गया था

हालांकि एक समय पर Roman Reigns और द रॉक एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार थे, लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे वो द अमेरिकन नाईटमेयर को सबक सिखाने के इरादे से एकसाथ आ गए हैं। संभव है कि SmackDown के अगले एपिसोड में ये सभी सुपरस्टार्स एकसाथ फिर रिंग शेयर कर सकते हैं और WrestleMania 40 के लिए रोमन रेंस और द रॉक vs कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस टैग टीम मैच की नींव रखी जा सकती है।

#)WWE SmackDown में कोडी रोड्स को सबक सिखाने की कोशिश कर सकते हैं रोमन रेंस और कोडी रोड्स

जैसा कि हमने आपको बताया कि Roman Reigns और द रॉक अब एकसाथ आ गए हैं। WWE द्वारा जारी की गई एक वीडियो में द पीपल्स चैंपियन ने ट्राइबल चीफ से यह भी कहा कि वो कोडी रोड्स के चेहरे की बुरी हालत कर दें। संभव है कि SmackDown के अगले इवेंट में रोमन रेंस और द रॉक वापसी करने के बाद द अमेरिकन नाईटमेयर पर हमला कर सकते हैं।

चूंकि ट्रिपल एच और द रॉक के बीच परिस्थितियां दुश्मनी का रूप लेती जा रही हैं, इसलिए अगर अनोआ'ई फैमिली मेंबर्स ने रोड्स पर हमला किया तो उस सैगमेंट में ट्रिपल एच का बाहर आना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

#)WWE दिग्गज द रॉक अपनी पावर का इस्तेमाल करके रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच को कैंसिल कर सकते हैं

द रॉक कुछ दिन पहले ही TKO Group Holdings के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए हैं। हालांकि क्रिएटिव कंट्रोल फिलहाल ट्रिपल एच के पास है, लेकिन द पीपल्स चैंपियन के पास वो पावर है जिसकी मदद से वो खुद बड़े फैसले ले सकते हैं।

Roman Reigns vs कोडी रोड्स का WrestleMania 40 में मैच ऑफिशियल हो चुका है, लेकिन ये बात किसी से छुपी नहीं है कि द रॉक ने Roman Reigns के साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। द अमेरिकन नाईटमेयर को अपनी स्टोरी फिनिश करने से रोकने और उन्हें सबक सिखाने के लिए द रॉक अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए रोड्स vs रोमन मैच को रद्द करने की कोशिश कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now