3 सुपरस्टार्स जिन्हें अपने हमशक्ल का सामना करना पड़ा 

Kane vs Kane

WWE में इतने सालों के दौरान हमें कई शानदार मैच देखने को मिले। वहीं कुछ फ्यूड्स ऐसे भी हुए जिन्होंने पूरे रेसलिंग जगत पर अपनी छाप छोड़ी। द रॉक vs स्टोन कोल्ड, जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन, शॉन माइकल्स vs अंडरटेकर उन्हीं कुछ बेहतरीन फ्यूड्स में शामिल है।

टॉप सुपरस्टार्स का सामना करने के अलावा, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें अपने ही हमशक्ल का सामना करना पड़ा। हालांकि हम जुड़वा सुपरस्टार्स जैसे कि बैला ट्विन्स और द उसोज के बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि हम कुछ ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने अपने जैसे ही शारीरिक बनावट वाले सुपरस्टार्स का सामना किया।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने WWE में अपने हमशक्ल का सामना किया है।

#3. केन

youtube-cover

विंस मैकमैहन की बिलियन डॉलर कंपनी के इतिहास में केन सबसे अधिक प्रभावशाली पात्रों में से एक रहे है।द बिग रेड मशीन ने WWE में अपने लंबे करियर के दौरान कई टाइटल जीते। लेकिन वर्तमान में केन एक पार्ट-टाइमर बनकर रह गए हैं जो कि अब कभी-कभार ही WWE में नजर आते हैं। केन ने अपना आखिरी मैच क्राउन ज्वेल में द अंडरटेकर के साथ मिलकर लड़ा था, जहाँ उनका सामना ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की टीम से हुआ था।

केन का कंपनी के ज्यादातर टॉप सुपरस्टार्स से सामना हो चुका है। हालांकि द डेविल्स फेवरेट केन को उनके डरावने व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है, लेकिन 2006 में रॉ के एपिसोड के दौरान खुद को देखने पर वह काफी हैरान हो गए थे। बहरूपिये केन ने उस समय केन के 1997 के पुराने कॉस्ट्यूम को पहन रखा था। इसके बाद हमशक्ल केन ने असली केन को चोकस्लैम दे दिया।

यह भी पढ़े: 6 बार के WWE चैंपियन को लगी गंभीर चोट

इसके बाद इन दोनों का वेंजेंस में सामना हुआ जहाँ नकली केन ने असली केन के मंसूबों पर पानी फेर दिया। वेंजेंस के बाद हुए रॉ में केन ने हमशक्ल केन को एरीना से बाहर कर दिया। इसके अलावा केन ने हमशक्ल केन का मास्क निकालकर लोगों को दिखाया कि वो कोई और नहीं बल्कि ल्यूक गैलोज हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2. स्टिंग

It was exciting

स्टिंग को रैसलिंग रिंग में एंट्री करने वाले महानतम सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। इस लैजेंड ने करीब तीन दशक तक दर्शकों का मनोरंजन किया। स्टिंग ने साल 2014 में WWE में डेब्यू किया, पर दुर्भाग्यवश गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद उनका करियर जल्द ही समाप्त हो गया, जिसके बाद WWE हॉल ऑफ़ फेम शामिल किया गया।

स्टिंग ने 1996 में डुप्लीकेट स्टिंग का सामना किया था। स्कॉट हॉल, केविन नैश और हल्क होगन ने दावा किया कि स्टिंग उनके टीम में शामिल हो रहे हैं। उसके बाद डुप्लीकेट स्टिंग ने सबके सामने आकर इस दावे को सही साबित करने की कोशिश की। डुप्लीकेट स्टिंग ने बिल्कुल असली स्टिंग की तरह अपने चेहरे को पेंट कर रखा था और ऐसा लग रहा था कि वह दर्शकों को बेवकूफ बना देंगे, लेकिन तभी असली स्टिंग ने आकर उसको बेनकाब कर दिया और मार-मार कर उसकी हालत ख़राब कर दी।

#1. द अंडरटेकर

youtube-cover

द अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। डैडमैन ने अपने करियर के दौरान कई सुपरस्टार्स का सामना किया। हालांकि WWE में वह अब अपने शानदार करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और अब वह WWE में बड़े मौकों पर ही नजर आते हैं।

WWE में अपने लंबे करियर के दौरान अंडरटेकर कई अलग-अलग किरदारों में दिखे हैं। 1994 में योकोज़ुना में एक कास्केट मैच हारने के बाद अंडरटेकर गायब हो गए थे। रैसलमेनिया 10 के बाद टेड डीबियस डुप्लीकेट अंडरटेकर को लेकर आए, जिसने अगले कुछ हफ्तों के दौरान कई रैसलर्स को मारा।

पॉल बेयर ने असली अंडरटेकर को वापस लाने का वादा किया। इसके बाद, असली अंडरटेकर ने वापसी की और समरस्लैम में अपने डुप्लीकेट का सामना किया। इन दो अंडरटेकर ने चार बड़े पे-पर-व्यू को मेन इवेंट किया, जिसमें असली अंडरटेकर विजयी हुए। हालांकि अंडरटेकर को डुप्लीकेट अंडरटेकर को हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और तीन टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर देने के बाद आखिरकार वह डुप्लीकेट अंडरटेकर को हरा सके।