Retired Stars Return Match WrestleMania 41: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में फैंस को अब तक दो मुकाबले को लेकर पूरी जानकारी है। एक तरफ जहां जे उसो (Jey Uso) गुंथर को उनकी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे, तो वहीं शार्लेट फ्लेयर WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन से मैच करेंगी। वहीं बाकी मुकाबलों के लिए अभी विरोधी घोषित नहीं है। इस समय ऐसे कई दिग्गज हैं, जिनको फैंस वापस देखना चाहते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह तीन दिग्गज जो WWE WrestleMania 41 में रिटायरमेंट से बाहर आकर मैच लड़ सकते हैं।#3 जैकलिन WWE WrestleMania 41 में मैच लड़ सकती हैंजैकलिन ने हाल में Monoply Events के दौरान शार्लेट फ्लेयर से रिटायरमेंट मैच की भीख मांगी थी। अब चूंकि फ्लेयर इस साल पहले ही WrestleMania 41 में टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं, तो ऐसे में दिग्गज वापसी करने पर किसी भी हील से मुकाबला कर सकती हैं। ऐसे में कोरा जेड, रॉक्सेन परेज़, या फिर चेल्सी ग्रीन एक बढ़िया विकल्प होंगी। यह पल भले ही दोनों ही रेसलर्स को कोई खास पुश ना दे, लेकिन इसके जरिए जैकलिन यह साबित कर सकती हैं कि उनमें अब भी रेसलिंग करने का दम मौजूद है।#2 WWE WrestleMania 41 में शॉन माइकल्स रिटायरमेंट से बाहर आकर मैच कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostJDC (फैन्डैंगो) ने हाल में Monoply Events के For The Love of Wrestling इवेंट के सवाल जवाब वाले सैगमेंट में बताया था कि शॉन माइकल्स में शायद अब भी एक से दो मैच लड़ने की काबिलियत बाकी है। ऐसे में अगर WWE WrestleMania 41 में शॉन किसी रेसलर के उकसाने पर नजर आ जाए और जनवरी 2025 में हुए Saturday Night's Main Event के दौरान केविन ओवेंस को दी गई स्वीट चिन म्यूजिक की तरह ही उसपर अपनी फिनिशिंग मूव लगा दें, तो मजा आ जाएगा। माइकल्स रिटायर हो चुके हैं, लेकिन अगर वह एकदम से किसी मैच का हिस्सा बनकर धमाल मचा दें तो मजा आ जाएगा।#1 एजे ली WWE WrestleMania 41 में नजर आकर सभी को खुश कर सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postएजे ली को WWE फैंस Royal Rumble 2025 के दौरान वापसी करते हुए देखना चाहते थे। वह उस समय तो नहीं नजर आईं, लेकिन अगर 2015 में रेसलिंग से रिटायर हो चुकी एजे अगर एकदम से किसी के प्रोमो के दौरान दिखाई दे जाएं, तो पूरे प्रीमियम लाइव इवेंट का रोमांच अलग ही स्तर का हो जाएगा। WWE सुपरस्टार रॉक्सेन परेज़ पहले ही कह चुकी हैं कि वह तब तक रिटायर नहीं करेंगी, जब तक उनका मैच एजे से नहीं हो जाता है। ऐसे में अगर पूर्व NXT विमेंस चैंपियन शो के दौरान एक प्रोमो कट कर रही हों, और उस दौरान वह सीएम पंक की बेइज्जती करने लगें, तो अपने पति के सम्मान को लगी ठेस का बदला लेने के लिए एजे ली चौंकाने वाली वापसी करके WrestleMania 41 में मैच लड़ सकती हैं।