"मैं भीख मांगती हूं"- WWE दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान, रिटायरमेंट मैच लड़ने की जताई इच्छा

WWE दिग्गज ने मौजूदा सुपरस्टार से की बड़ी अपील (Photo: WWE.com)
दिग्गज ने मौजूदा सुपरस्टार से की बड़ी अपील (Photo: WWE.com)

WWE Legend Begs Face Charlotte Flair: रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) टिफनी स्ट्रैटन को उनकी WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। 19 अप्रैल और 20 अप्रैल 2025 को होने वाले इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान होने वाले मुकाबले से पहले एक 61-वर्षीय दिग्गज ने 14 बार की विमेंस चैंपियन से मैच लड़ने की भीख मांगी है। उन्होंने इसको अपना रिटायरमेंट मैच तक कह दिया है।

Ad

Royal Rumble 2018 में आखिरी बार किसी मैच का हिस्सा रहीं जैकलिन ने हाल में एक बड़ी बात कह दी है। दो बार की पूर्व विमेंस चैंपियन ने Monoply Events के साथ बातचीत में यह मांग रख दी कि शार्लेट फ्लेयर उनके साथ एक मुकाबला करें। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि उन्होंने कंपनी के साथ 1998 से 2004 तक काम किया है और पिछले साल ही एक लैजेंड्स डील साइन की है। जैकलिन अब लगातार नहीं लड़ती हैं, इसके बावजूद शार्लेट को ध्यान में रखते हुए उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया और कहा,

"शार्लेट फ्लेयर, कृपा करके मुझे मेरा रिटायरमेंट मैच दे दीजिए। कृपा करके मुझे यह रिटायरमेंट मैच दे दीजिए। आप इसको करें। मैं आपसे भीख मांगती हूं।"

आप उनकी अपील को यहां सुन सकते हैं:

youtube-cover
Ad

जैकलिन को 2016 में WWE Hall of Fame का हिस्सा बनाया गया था। उनके साथ पूर्व WWE सुपरस्टार स्टिंग, और द गॉडफादर को इस क्लास का हिस्सा बनाया गया था। वहीं बिग बॉस मैन को इसमें शामिल किया गया था। इसके साथ ही स्टैन हैनसन भी 2016 में इस एलीट ग्रुप का हिस्सा बनाए गए थे।

WWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर ने 2025 का विमेंस Royal Rumble मैच जीता था

8 दिसंबर 2023 को हुए SmackDown एपिसोड में चोटिल हुई शार्लेट फ्लेयर ने 1 फरवरी 2025 को हुए Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए कंपनी में वापसी की थी। फ्लेयर विमेंस रंबल मैच के दौरान वापस आई थीं। शार्लेट 27वें नंबर पर एंट्री करती हुई नजर आई थीं, और पूर्व NXT विमेंस चैंपियन, रॉक्सेन परेज़ को एलिमिनेट करके दूसरी बार रंबल मैच जीतने में सफल रही थीं। अब देखना होगा कि वह WrestleMania 41 की नाईट 1 और 2 में से किस दिन टिफनी स्ट्रैटन से मुकाबला करती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications