3 मुख्य WrestleMania XL स्टोरीलाइन जिनपर WWE को अब पूरी तरह से ध्यान देना चाहिए

Ujjaval
WWE WrestleMania के बिल्डअप पर सभी की नज़र है
WWE WrestleMania के बिल्डअप पर सभी की नज़र है

WrestleMania XL: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं। इस शो के लिए कंपनी ने अभी तक कई जबरदस्त मैच बुक कर दिए हैं। इसी बीच कुछ मुकाबलों पर फैंस की नज़र टिकी हुई है। कंपनी को सभी मैचों को बिल्ड करने की जरूरत है।

इसी बीच WWE द्वारा हर स्टोरीलाइन पर उतना ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कंपनी को जरूर कुछ मुकाबलों के बिल्डअप को बेहतर दिशा में लेकर जाना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 WrestleMania XL मैचों के बारे में बात करेंगे, जिनके बिल्डअप पर अब WWE को पूरी तरह से ध्यान देना चाहिए।

3- बेली vs इयो स्काई WWE WrestleMania XL स्टोरीलाइन

बेली और इयो स्काई के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों ने काफी समय तक साथ में काम किया लेकिन फिर वो अलग हो गईं। बेली और इयो के बीच काफी अच्छा स्टोरीलाइन एंगल मौजूद है लेकिन कंपनी द्वारा इसका बिल्डअप अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। WWE साफ तौर पर इस विमेंस टाइटल स्टोरीलाइन पर ध्यान नहीं दे रहा है।

WrestleMania अब करीब है और कंपनी को इस मैच को हाइप करना होगा। कई सारे फैंस ने भी WWE की इस चीज़ को लेकर आलोचना की है। इसी के चलते अब फैंस की बात सुनकर कंपनी को बेली और इयो को लगातार टीवी टाइम देना चाहिए, साथ ही उनकी स्टोरीलाइन को अब रोचक बनाने का प्रयास करना चाहिए।

2- WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन vs गुंथर

सैमी ज़ेन ने हाल ही में WWE Raw में हुए गौंटलेट मैच को जीता और वो गुंथर के इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गए हैं। गुंथर और सैमी के बीच मैच के लिए बिल्डअप पर कंपनी को ध्यान देने की सख्त जरूरत है। ज्यादातर फैंस गौंटलेट मैच में चैड गेबल को जीतते हुए देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

कई लोगों द्वारा इस फैसले की कड़ी आलोचना की जा रही है। सैमी ज़ेन जैसे टॉप बेबीफेस की जीत से फैंस का निराश होना चौंकाने वाली चीज़ है। अब सारा भार WWE पर है क्योंकि उन्हें सैमी को फैंस का सपोर्ट दिलाना होगा और इसके लिए उन्हें आईसी टाइटल की स्टोरीलाइन पर मुख्य रूप से ध्यान देना होगा।

1- WWE WrestleMania XL में बैकी लिंच vs रिया रिप्ली

रिया रिप्ली का टाइटल रन काफी ज्यादा डॉमिनेंट रहा है। उन्होंने कई सारे सुपरस्टार्स को हराया है। रिप्ली के लिए अभी तक कोई भी सुपरस्टार खतरे के रूप में सामने नहीं आया है। जब बैकी लिंच ने विमेंस Elimination Chamber मैच जीता था, तो लगा था कि द मैन को रिप्ली के खिलाफ काफी ताकतवर दिखाया जाएगा।

बिल्डअप के मामले में जरूर WWE ने निराश किया है। रिप्ली जैसी डॉमिनेंट चैंपियन का सामना करनी वाली सुपरस्टार को कंपनी द्वारा मुख्य आकर्षण के रूप में उपयोग करना चाहिए। WWE ने बैकी को रिप्ली के लिए बड़ा खतरा दिखाने में गलती की है। अभी काफी समय है और कंपनी चाहे तो इस स्टोरीलाइन में सुधार ला सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now