WWE Raw में 5 Superstars को धूल चटाकर फेमस रेसलर ने कटाया WrestleMania 40 का टिकट, रिंग जनरल के खिलाफ होगा चैंपियनशिप मैच

WWE Raw का मेन इवेंट रहा जबरदस्त
WWE Raw का मेन इवेंट रहा जबरदस्त

WWE Raw: Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट में 6 सुपरस्टार्स के बीच गौंटलेट मैच देखने को मिला। मुकाबले में शामिल सभी रेसलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने चैड गेबल (Chad Gable) समेत 5 स्टार्स को धूल चटाते हुए शानदार जीत हासिल की।

बड़ी बात ये है कि सैमी ज़ेन का सामना अब WrestleMania 40 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए गुंथर के साथ होगा। दरअसल कंंपनी ने पिछले हफ्ते ही इस बड़े गौंटलेट मैच का ऐलान कर दिया था। शर्त के अनुसार जो भी इस मुकाबले को जीतेगा वो मेनिया में आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर को चुनौती देगा। अब ये मौका सैमी को मिल गया है। रिंग जनरल को चैंपियन के रूप में 640 दिन हो गए हैं। अब देखना होगा कि ज़ेन उनकी बादशाहत को खत्म कर अपने करियर में इतिहास रचेंगे या नहीं।

WWE Raw में हुए गौंटलेट मैच में क्या हुआ?

इस धमाकेदार मुकाबले की शुरूआत रिकोशे और जेडी मैकडॉना ने की। दोनों ने तगड़ा एक्शन फैंस को दिखाया। दोनों ने कुछ अच्छे मूव्स का प्रयोग भी किया। अंत में रिकोशे ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से जेडी को एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद रिंग में ब्रॉन्सन रीड ने एंट्री की। उन्होंने भी अपनी ताकत दिखाई और रिकोशे को एलिमिनेट कर दिया।

रीड को टक्कर देने के लिए सैमी ज़ेन ने रिंग में एंट्री की। ब्रॉन्सन ने अपनी ताकत से ज़ेन को बहुत परेशान किया। एक समय लगा था कि सैमी एलिमिनेट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सैमी ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और रीड को एलिमिनेट कर दिया। ब्रॉन्सन ने एलिमिनेट होने के बाद भी सैमी के ऊपर अटैक किया। शिंस्के नाकामुरा ने इसके बाद रिंग में एंट्री की। हालांकि वो ज़ेन को हराने में नाकाम रहे और बहुत जल्दी एलिमिनेट हो गए।

इस मुकाबले में अंतिम नंबर पर उभरते सुपरस्टार चैड गेबल ने एंट्री की। सैमी और गेबल के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर तगड़े मूव्स लगाए। खासतौर पर गेबल ने सैमी को एंकल लॉक से बहुत परेशान किया। मैच के अंत में लगा था कि चैड जीत हासिल कर मेनिया का टिकट हासिल करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ज़ेन ने गेबल को रोलअप के जरिए पिन करते हुए इस मुकाबले को जीत लिया। हार के बाच गेबल काफी निराश नज़र आए। हालांकि अंत में एक खास मोमेंट देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को गले लगाया। वहीं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंंथर ने भी एंट्री की और सैमी की तरफ घूरकर देखा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now