Fans Excited For WrestleMania Matches: WWE ने WrestleMania 41 के लिए अभी तक 6 मुकाबले बुक कर दिए हैं। इनमें से 4 चैंपियनशिप मैच जबकि 2 नॉन-टाइटल मुकाबले होने वाले हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में नॉन-टाइटल मैच का हिस्सा होने वाले हैं। WWE ने अभी तक इस साल ग्रैंडेस्ट शो को काफी अच्छे से बिल्ड किया है और इस इवेंट में होने वाले कुछ मुकाबलों को लेकर रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े मुकाबलों का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE WrestleMania 41 में देखने के लिए फैंस सबसे ज्यादा उत्साहित हैं।
3- WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है
रैंडी ऑर्टन ने Elimination Chamber में वापसी के बाद केविन ओवेंस के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाई थी। केविन ने इस हफ्ते रैंडी के साथ दोस्ती करनी चाही लेकिन ऑर्टन ने उन्हें WrestleMania को लेकर चेतावनी दे दी थी। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ग्रैंडेस्ट शो के लिए मैच बुक कर दिया गया है। वाइपर किसी भी हाल में ओवेंस से बदला लेना चाहते हैं और वो बैन किए गए मूव पंट किक का इस्तेमाल करने की भी बात कर चुके हैं। इस चीज ने रैंडी ऑर्टन-केविन ओवेंस की राइवलरी में रोचक मोड़ ला दिया है और फैंस देखने को उत्सुक हैं कि रैंडी WrestleMania 41 में केविन से किस प्रकार अपना बदला ले पाते हैं।
2- WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स vs जॉन सीना मैच देखने का इंतजार करना मुश्किल है
जॉन सीना ने Elimination Chamber मैच जीतकर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। जॉन ने थोड़ी देर बाद कोडी पर खतरनाक अटैक करके हील टर्न लेते हुए द रॉक के साथ हाथ मिला लिया था। इसके बाद से ही सीना vs रोड्स मुकाबले को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है। मैच में द रॉक के दखल देने की भी अटकलें हैं। इस वजह से फैंस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वो देखना चाहते हैं कि जॉन सीना मैच जीतकर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।
1- WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच धमाकेदार साबित हो सकता है
इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच खतरनाक ब्रॉल देखने को मिला था। अब WWE ने इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच बुक कर दिया है। देखा जाए तो रोमन, सैथ और पंक एक-दूसरे से नफरत करते हैं और तीनों के बीच लंबा इतिहास रहा है। यही नहीं, इस कहानी में पॉल हेमन द्वारा रोमन को धोखा देने के संकेत दिए जा रहे हैं। इस चीज ने राइवलरी को काफी ज्यादा रोमांचक बना दिया है और इन तीनों टॉप स्टार्स के बीच ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच का इंतजार करना मुश्किल होता जा रहा है।