WWE में दिग्गजों के बीच 3 ऐसे मैच जो फैंस शायद अब दोबारा कभी देख नहीं पाएंगे

WWE, Roman Reigns, Brock Lesnar, The Rock, John Cena, Becky Lynch,
क्या WWE में दोबारा रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच नहीं होगा? (Photo: WWE.com)

Matches Might Not Happen Again: WWE में कई बार सुपरस्टार्स की राइवलरी इतनी लंबी चलती है कि उनके बीच काफी ज्यादा मैच देखने को मिलते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में कई ऐसी भी राइवलरी रह चुकी है जो कि सालों तक जारी रही थी। कई बार WWE सुपरस्टार्स के बीच इतने ज्यादा मैच करा देती है और उसके बाद उनके बीच मुकाबला बुक किया जाना ही बंद कर दिया जाता है। इसके अलावा कंपनी कई बार परिस्थिति से मजबूर होने की वजह से चाहकर भी बड़े मैच नहीं करा पाती है। इस आर्टिकल में हम WWE में दिग्गजों के बीच ऐसे 3 मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो फैंस अब दोबारा देख नहीं पाएंगे।

3- WWE शायद बैकी लिंच vs नटालिया मैच दोबारा नहीं कराएगी

youtube-cover

बैकी लिंच और नटालिया मौजूदा समय में WWE में दिग्गज का दर्जा प्राप्त कर चुकी हैं। इतिहास में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई मैच देखने को मिल चुके हैं। फैंस को अब बैकी और नटालिया के बीच एक बार फिर मैच देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है। कंपनी को भी इस फिउड से बिजनेस के मामले में कोई फायदा नहीं होगा।

यही कारण है कि इन दोनों के बीच दोबारा मैच शायद देखने को नहीं मिल पाएगा। बता दें, बैकी लिंच मौजूदा समय में फ्री एजेंट बन चुकी हैं लेकिन संभावना है कि वो अगले साल WWE में वापसी कर लेंगी। वहीं, नटालिया को कई महीनों से मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 4 जून को NXT के एपिसोड में इजी डेम के खिलाफ लड़ा था

2- WWE में द रॉक vs जॉन सीना मैच दोबारा शायद देखने को नहीं मिल पाएगा

WWE में द रॉक और जॉन सीना की राइवलरी फैंस को काफी पसंद आई थी। बता दें, रॉक ने WrestleMania 28 में सीना को हराया था। इसके अगले साल WrestleMania में जॉन ने फाइनल बॉस को हराते हुए WWE हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। मौजूदा समय में फैंस इनके बीच एक बार फिर मैच देखना चाहते हैं।

WrestleMania XL में इन दो दिग्गजों के बीच फेस-ऑफ के बाद इन दोनों के बीच एक बार फिर मैच होने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। हालांकि, अगले साल जॉन सीना का रेसलर के रूप में आखिरी साल होने वाला है। ऐसा लग रहा है द रॉक 2025 में WrestleMania में कोडी रोड्स के खिलाफ एकमात्र मैच लड़ सकते हैं। इस वजह से WWE में सीना vs रॉक एक बार फिर शायद देखने को नहीं मिल पाएगा।

1- WWE में शायद रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच एक बार फिर देखने को नहीं मिलेगा

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE में राइवलरी कई साल लंबी चली। बता दें, इन दोनों बड़े स्टार्स के बीच बड़े इवेंट्स में 7 हाई-प्रोफाइल सिंगल्स मैच देखने को मिले। इसके अलावा इन दोनों का मल्टी-मैन मैचों में भी आमना-सामना हुआ। इस वजह से अधिकतर फैंस अब इन दोनों के बीच मैच नहीं देखना चाहते हैं।

यही नहीं, कंपनी भी रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच एक बार फिर मैच कराने को लेकर इच्छुक नहीं लग रही है। यही कारण है इन दो दिग्गजों के बीच एक बार फिर मैच होने की संभावना काफी कम हो चुकी है। बता दें, ब्रॉक फिलहाल पिछले साल SummerSlam के बाद से ही ब्रेक पर हैं। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी लैसनर की वापसी कब कराती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now