Things Can Force Brock Lesnar To Return: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को दिखाई दिए हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। ब्रॉक के विवादों में फंसने की वजह से उनकी इस साल की शुरूआत में वापस टाल दी गई थी। वहीं, ट्रिपल एच (Triple H) ने काफी समय पहले अपडेट देते हुए कहा था कि लैसनर की वापसी उनकी मर्जी पर निर्भर है।
फिलहाल बीस्ट इंकार्नेट की वापसी के बारे में कुछ भी साफ-साफ कह पाना मुश्किल है। उम्मीद है कि उनका एक दिन दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में जरूर रिटर्न होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि ब्रॉक लैसनर को WWE में वापसी करने के लिए मजबूर कर सकती हैं।
3- WWE फैंस का शोज के दौरान ब्रॉक लैसनर की मांग करना
जब रोमन रेंस WrestleMania XL के बाद ब्रेक पर चले गए थे तो फैंस उनकी वापसी की मांग करने लगे थे। कंपनी ने सही समय आने पर SummerSlam 2024 के जरिए रोमन की धमाकेदार वापसी कराई भी थी। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर भी फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं।
अगर WWE यूनिवर्स शोज के दौरान चैंट्स लगाकर लैसनर की वापसी की मांग करने लगते हैं तो संभव है कि कंपनी इसके बाद उनकी रिटर्न की तैयारियां करना शुरू कर सकती है। ब्रॉक भी फैंस की मांग शायद ही टालेंगे। यही कारण है कि वो चौंकाने वाली वापसी करके उन्हें खुश होने का मौका दे सकते हैं।
2- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का ब्रॉक लैसनर को टीवी पर ललकारना
गुंथर मौजूदा समय में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं। उन्हें Bash In Berlin में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। संभावना ज्यादा है कि इम्पीरियम लीडर यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करेंगे। देखा जाए तो रिंग जनरल अतीत में खुलकर ब्रॉक लैसनर का सामना करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
इन दोनों का मेंस Royal Rumble मैच में कंफ्रंटेशन भी हुआ था। अगर गुंथर आने वाले समय में टीवी पर ब्रॉक लैसनर को वापस आने के लिए ललकारते हैं तो लैसनर इस चुनौती से शायद ही पीछे हटेंगे। इसके बाद वो वापसी करते हुए रिंग जनरल के साथ ड्रीम राइवलरी की शुरूआत कर सकते हैं।
1- पॉल हेमन का खुद ब्रॉक लैसनर को WWE में वापस आने के लिए कहना
पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE में लंबा इतिहास रहा है। पॉल और ब्रॉक ने काफी लंबे समय तक काम किया था और ये दोनों असल जिंदगी में एक-दूसरे की काफी इज्जत करते हैं। यही कारण है कि अगर हेमन अपने पूर्व क्लाइंट से संपर्क करके उन्हें वापस आने के लिए कहते हैं तो वो इससे शायद ही इंकार करेंगे।
बता दें, पॉल हेमन पर ब्लडलाइन द्वारा हुए हमले के बाद ब्रॉक लैसनर के वापसी करके हील फैक्शन को सबक सिखाने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। अगर ब्रॉक WWE में पॉल के कहने पर वापसी करते हैं तो संभव है कि वो अपने पूर्व मैनेजर पर हुए हमले का ब्लडलाइन से बदला ले सकते हैं।