WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 पीपीवी अब काफी करीब है। WWE ने अपने इस जबरदस्त इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस इवेंट को दो दिनों तक आयोजन किया जाने वाला है। WWE ने अबतक इस इवेंट के लिए 12 मैचों को बुक किया जहां दोनों दिन 6 मुकाबलों को आयोजन किया जाने वाला है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- जॉन सीना का WrestleMania में अबतक का प्रदर्शन: लगातार मिल रही हार, 7 सालों से नहीं मिली मेन इवेंट में जगहWWE ने ढेरों जबरदस्त मैच तय किये हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे मैच है जिनका काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान कई मैच ऐसे भी हैं जो फैंस नहीं देखना चाहते हैं। इसलिए हम आर्टिकल में 3 बड़े मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो WWE को WrestleMania 37 में बुक नहीं करने चाहिए थे।3- WWE WrestleMania 37 में अपोलो क्रूज vs बिग ई (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)अपोलो क्रूज और बिग ई के बीच WrestleMania 37 में मैच देखने को मिलेगा। ये दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन का अंतिम मैच रह सकता है। काफी समय से दोनों की दुश्मनी चल रही हैं। उनके बीच पहले ही कई मैच हो चुके थे। ऐसे में WrestleMania में उनके बीच मैच बुक करना एक गलती रहने वाली हैं। कई लोग उन्हें लड़ते हुए देखकर थक गए हैं।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के WrestleMania इतिहास का सबसे यादगार दिन, 75 हजार फैंस के सामने किया था अपने 'पार्टनर' को प्रपोजइसके चलते अगर SmackDown के किसी अन्य सुपरस्टार को टाइटल के लिए मौका मिलता तो शायद फैंस ज्यादा उत्साहित होते। मैच में फ्रेश फिलिंग आती। इसके बावजूद भी WWE ने दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच तय किया है। अपोलो अबतक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मिले सभी मौकों पर असफल रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें फिर मौका मिल रहा है और ये एक निराशाजनक चीज़ है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।