4 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ जॉन सीना का WrestleMania में कभी मैच नहीं हुआ

WWE
WWE

जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने WWE में रहते हुए कई दिग्गजों को हराया है और चैंपियनशिप जीती हुई हैं। जॉन सीना का रिकॉर्ड रेसलमेनिया (WrestleMania) में शानदार रहा है। उन्होंने इस इवेंट में 15 मैच लड़े हैं और उन्हें 10 मौकों पर जीत मिली हैं। साथ ही 5 बार इस दिग्गज की हार भी हुई है।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना का WrestleMania में अबतक का प्रदर्शन: लगातार मिल रही हार, 7 सालों से नहीं मिली मेन इवेंट में जगह

जॉन सीना ने कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ WrestleMania में मैच लड़े हैं। इस दौरान कई ऐसे भी दिग्गज है जिनके खिलाफ सीना का मैच बड़े इवेंट में होना था। इसके बावजूद उनका WrestleMania मुकाबला संभव नहीं हो पाया। इसलिए हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका जॉन सीना के साथ कभी WrestleMania में मैच नहीं हुआ।

4- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच WrestleMania में मैच होना चाहिए था

जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर ने कई सारे मैच लड़े हैं। इसके बावजूद भी दोनों दुश्मनों को WrestleMania में मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। दोनों ने सुपरस्टार्स ने कई सारे शानदार मैच दिए हुए हैं। अगर WrestleMania में उनके बीच मैच देखने को मिलता तो इतिहास के सबसे अच्छे मुकाबलों में से बनता है। दरअसल, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच मैचों में लैसनर का पलड़ा ज्यादातर मौकों पर भारी रहा है।

ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 में नजर नहीं आएंगे और 2 जो चौंकाने वाली वापसी कर सकते है

ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना को WWE फैंस के बीच सबसे चर्चित और प्रसिद्ध माना जा सकता है। ऐसे में उनके बीच मैच जरूर ही बुक किया जाना चाहिए था। लैसनर और जॉन सीना के बीच इस मैच होना काफी ज्यादा मुश्किल है। इसके चांस काफी ज्यादा कम है। खैर, WWE ने एक बड़ा मौका छोड़ दिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- रैंडी ऑर्टन

WWE
WWE

जॉन सीना के WWE करियर में उनके सबसे बड़े ऑन-स्क्रीन दुश्मन रैंडी ऑर्टन रहेंगे। दोनों ही सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन और मैच हमेशा ही शानदार रहे हैं। इसके बावजूद उनके बीच कभी भी WrestleMania जैसे बड़े पीपीवी में सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला है। ये काफी निराशाजनक चीज़ है।

रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच WrestleMania 24 में मैच देखने को मिल सकता है। इसके बावजूद ट्रिपल एच भी इस मैच का हिस्सा बन गए थे। इसके चलते उनके बीच WrestleMania में सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिल पाया। खैर, अब ये बड़ा मैच किसी भी हालत में संभव नहीं लग रहा है।

2- सीएम पंक

WWE
WWE

सीएम पंक और जॉन सीना की दुश्मनी हर एक फैन को याद होगी। दरअसल, दोनों सुपरस्टार्स ने अपने करियर में कई बार एक-दूसरे का सामना किया है। सीएम पंक और जॉन सीना के बीच ढेरों मैच हुए हैं लेकिन कभी भी कंपनी ने उनका मैच WrestleMania में बुक नहीं किया। दोनों काफी अच्छा मैच दे सकते थे।

सीएम पंक और जॉन सीना की 2011 में दुश्मनी जबरदस्त रही थी। अगर WrestleMania के लिए दोनों के बीच उसी तरह की स्टोरीलाइन बनाई जाती तो शायद फैंस को पंक और सीना का मैच जरूर पसंद आता। खैर, दोनों ही दिग्गज WWE सुपरस्टार्स को कभी भी बड़े स्टेज पर आमने-सामने आने का मौका नहीं मिला।

1- रोमन रेंस

WWE
WWE

रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच कभी भी WrestleMania में मैच देखने को नहीं मिला है। WWE ने एक बड़ा मौके हो गंवा दिया था। हर एक फैन दो टॉप फेस सुपरस्टार्स को आमने-सामने देखना पसंद करता। दरअसल, जॉन सीना सालों से WWE के टॉप बेबीफेस रहे थे। उनके बाद रोमन रेंस ने उनकी जगह ले ली थी।

इसके चलते दो अलग-अलग समय के बेबीफेस सुपरस्टार्स के बीच जरूर ही सबसे बड़े पीपीवी में मैच बनता था। इसके बावजूद WWE ने इसे No Mercy 2017 जैसे छोटे पीपीवी में बुक किया। इसने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया। खैर, WWE को जरूर ही सीना का मैच रोमन से बुक करना चाहिए था।

ये भी पढ़ें;- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका WrestleMania रीमैच यादगार था और 2 जिनका मैच फैंस भूलना चाहेंगे

Quick Links