रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 अब काफी ज्यादा करीब है। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। कई सारे मैच तय हो गए हैं। इस दौरान ढेरों बड़े सुपरस्टार्स भी इवेंट का हिस्सा रहने वाले हैं। WWE इस इवेंट में काफी टाइटल मैचों को तय कर रहा है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी है जो इस इवेंट में जगह नहीं बन पाए हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में जॉन सीना के 5 सबसे खराब मैच जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगेWrestleMania 36 एक सफल इवेंट था। इस इवेंट में कई सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। काफी ऐसे सुपरस्टार है जो उस इवेंट का हिस्सा थे लेकिन शायद ही WrestleMania 37 में नजर नहीं पाएं। साथ ही कुछ ऐसे भी सुपरस्टार है जो चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं। इसलिए हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो इस इवेंट में दिखाई नहीं देंगे और दो जिनकी चौंकाने वाली वापसी हो सकती हैं।3- WWE WrestleMania 37 का हिस्सा नहीं होंगे: गोल्डबर्ग View this post on Instagram A post shared by GOLDBERG (@goldberg95)गोल्डबर्ग इस साल WrestleMania पीपीवी को मिस कर सकते हैं। दरअसल, पिछले साल इस दिग्गज ने WrestleMania में बतौर यूनिवर्सल चैंपियन एंट्री की थी। इस दौरान उनका मैच रोमन रेंस के साथ होने वाला था। खैर, बाद में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ उनका मैच देखने को मिला। इस मैच में गोल्डबर्ग की हार हुई थी। हाल ही में गोल्डबर्ग ने Royal Rumble पीपीवी में भी मैच लड़ा था।ये भी पढ़ें:- WWE ने WrestleMania में हुए 20 सबसे धमाकेदार और यादगार टाइटल चेंज का किया ऐलान, जॉन सीना की सबसे बड़ी जीत शामिल नहींइस दौरान लग रहा था कि अब वो WrestleMania में भी दिखाई दे सकते हैं। खैर, अबतक उनका कोई मैच तय नहीं हुआ है। साथ ही उनकी वापसी के चांस काफी ज्यादा कम दिखाई दे रहे हैं। गोल्डबर्ग के नहीं होने से जरूर ही फैंस निराश होंगे। खैर, गोल्डबर्ग की वापसी के चांस अब दिखाई नहीं दे रहे हैं। WWE को उन्हें जरूर ही पिछले साल की तरह इस बार भी उपयोग करना चाहिए था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।