WWE ने WrestleMania में हुए 20 सबसे धमाकेदार और यादगार टाइटल चेंज का किया ऐलान, जॉन सीना की सबसे बड़ी जीत शामिल नहीं

WWE
WWE

रेसलमेनिया (WrestleMania) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। WWE सालों से इस इवेंट का आयोजन कर रहा है। इस इवेंट में कई शानदार मैच देखने को मिल चुके हैं। साथ ही कई सुपरस्टार्स ने यहां चैंपियनशिप भी जीती हुई है। WWE ने हाल ही में WrestleMania में हुए 20 सबसे बड़े टाइटल चेंज की वीडियो डाली है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं टाइटल चेंज के बारे में बात करने वाले हैं।

देखा जाए तो जॉन सीना और द रॉक का WrestleMania 29 में हुआ चैंपियनशिप मैच इस लिस्ट में शामिल नहीं है और ये काफी निराशाजनक बात है। खैर, ये WWE की लिस्ट है और उन्होंने इसे अपने अनुसार बनाया है।

WrestleMania में टाइटल चेंज से जुड़ी WWE द्वारा जारी की गई लिस्ट

1- WrestleMania 35 में कोफी किंग्सटन ने डेनियल ब्रायन को हराया था और नए WWE चैंपियन बन गए थे।

2- सैथ रॉलिंस ने WrestleMania 31 में अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के मैच में जगह बनाई। उन्होंने यहां जीत दर्ज की थी और नए WWE हैवीवेट चैंपियन बने थे।

3- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WrestleMania 14 में शॉन माइकल्स को हराया था और वो WWE चैंपियन बन गए थे।

4- बैकी लिंच ने शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी को WrestleMania 35 में हराया था। वो इसके साथ ही Raw और SmackDown विमेंस चैंपियन बन गई थीं।

5- WrestleMania 12 में शॉन माइकल्स ने ब्रेट हार्ट को 60 मिनट आयरन मैन मैच में हराकर WWE चैंपियनशिप हासिल की थी।

6- डेनियल ब्रायन ने बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को WrestleMania 30 में ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती।

7- रिकी स्टीमबोट ने WrestleMania 3 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में रैंडी सैवेत को पराजित किया और टाइटल पर कब्जा किया।

ये भी पढ़ें:- 4 मौके जब जॉन सीना ने WrestleMania में सबको चौंकाया

8- WrestleMania 28 में डेनियल ब्रायन हराकर शेमस नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे। मैच सिर्फ 19 सेकंड्स तक चला था।

9- रैंडी सैवेज ने टेड डीबियासी को WrestleMania 4 में हराते हुए WWE चैंपियनशिप जीत ली थी।

10- रे मिस्टीरियो ने WrestleMania 25 में JBL को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत ली थी।

11- रोमन रेंस ने ट्रिपल एच को WrestleMania 32 के मेन इवेंट में हराया था और WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था।

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे खराब मेन इवेंट्स जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे

12- द अल्टीमेट वॉरियर ने हल्क होगन को WrestleMania 6 में हराया था और वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के साथ ही WWE चैंपियन भी बन गए थे।

13- WrestleMania 33 नेओमी ने एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच, कार्मेला, मिकी जेम्स और नटालिया को सिक्स-पैक चैलेंज में हराया था और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीत ली थी।

14- रॉब ग्रोंकोवस्कि ने WrestleMania 36 में मोजो राउली को पिन किया और 24/7 चैंपियनशिप जीत ली।

15- ऐज और क्रिश्चियन ने WrestleMania 2000 में द हार्डी बॉयज और डड्ली बॉयज को लैडर मैच में हराया था और नए टैग टीम चैंपियंस बने थे।

16- WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को पराजित करते हुए ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप जीती थी।

ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WrestleMania में दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच रीमैच देखने को मिला

17- ब्रॉन स्ट्रोमैन और निकोलस ने द बार को WrestleMania 34 में पराजित किया था और नए Raw टैग टीम चैंपियंस बन गए थे।

18- केन ने चावो गुरेरो को सिर्फ 11 सेकंड्स में हराकर WrestleMania 24 में ECW चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था।

19- WrestleMania 35 में द आइकॉनिक्स ने एक फैटल फोर-वे मैच में बेली और साशा बैंक्स, बेथ फीनिक्स और नटालिया, नाया जैक्स और टमीना को पराजित करते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी।

20- जॉन सीना ने WrestleMania 20 में बिग शो को पराजित किया था और नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now