रेसलमेनिया (WrestleMania) असल में WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। कंपनी हर साल इस इवेंट का आयोजन करती हैं और यहां कई सारे शानदार मैच देखने को मिलते हैं। WWE ने पहली बार इस इवेंट का आयोजन 1985 में किया था और इसके बाद से कंपनी ने इसे अपना मुख्य शो बना लिया। अबतक 36 बार WrestleMania का आयोजन हो चुका है।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ जॉन सीना का WrestleMania में मैच होना चाहिए
इस दौरान कई सारे यादगार और खास मैच देखने को मिले हैं। कई इवेंट्स इतने शानदार थे कि उन्हें सालों तक याद रखा जाएगा। इस दौरान कुछ ऐसे भी WrestleMania पीपीवी रहे हैं जिनके मेन इवेंट उम्मीद से काफी ज्यादा खास और निराशजनक रहे हैं। इसलिए हम इस आर्टिकल में WrestleMania इतिहास के 5 सबसे खराब मेन इवेंट्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे।
5- हल्क होगन vs सीड जस्टिस (WWE WrestleMania 8)
हल्क होगन और सीड जस्टिस का ये मैच कोई भी याद रखना नहीं चाहेगा। WWE के एक गलत निर्णय से ये पूरा इवेंट ही खराब साबित हुआ। दरअसल, इस पीपीवी में रिक फ्लेयर और रैंडी सैवेज ने मिलकर एक शानदार चैंपियनशिप मैच दिया था। इस मैच को कंपनी द्वारा मेन इवेंट में रखना चाहिए था।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस को WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिए
इसके बावजूद WWE ने होगन और जस्टिस के बीच मैच तय किया। लग रहा था कि इस नॉन-टाइटल सिंगल्स मैच में जरूर ही कुछ खास होगा। इसके चलते ही इसे मेन इवेंट में बुक किया गया है। खैर, ऐसा कुछ नहीं हुआ। उनके मैच को देखकर लग रहा था कि ये एक साधारण मैच है जो हर हफ्ते शोज़ पर देखने को मिलता है। WWE ने इस शो के मेन इवेंट में गलत मैच तय किया था और ये सबसे बड़ी गलती थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- रोमन रेंस vs द अंडरटेकर (WrestleMania 33)
रोमन रेंस और द अंडरटेकर के बीच WrestleMania 33 में मैच देखने को मिला था। इस मैच से काफी उम्मीदें थी लेकिन अंत में फैंस को निराशा मिली। WWE के पास दो बड़े चैंपियनशिप मैच थे, जिन्हें इस दौरान मेन इवेंट में बुक किया जा सकता था। इसके बावजूद भी कंपनी ने रोमन और टेकर को मेन इवेंट में डाला।
उनके बीच मैच काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था। मैच काफी धीमा रहा था और लग रहा था कि कंपनी ने बेवजह मैच को लंबा खींचा है। रोमन रेंस और द अंडरटेकर का मैच 23 मिनट तक चला और अंत में ही मुकाबले ने तेजी हासिल की। इसके साथ ही मैच के नतीजे ने भी फैंस को गुस्सा दिला दिया था। इसके चलते टेकर और रोमन रेंस के मैच को काफी हेट मिली।
3- द मिज़ vs जॉन सीना (WrestleMania 27)
जॉन सीना और द मिज़ के बीच WrestleMania 27 में मैच देखने को मिला था। इस मैच के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित थे। सबको लग रहा था कि जॉन सीना इस दौरान WWE चैंपियन बनेंगे और यहां से एक यादगार मोमेंट देखने को मिलेगा। इसके बावजूद फैंस की उम्मीदें पूरी तरह से खराब हो गई।
द मिज़ और जॉन सीना का मैच उतना खास साबित नहीं हुआ। मैच का अंत भी काफी अजीब तरीके से देखने मिला था। दरअसल, मैच का अंत काउंटआउट से हो गया था। इसके बावजूद फिर मैच को जारी रखा था और इस बार द रॉक की वजह से जॉन सीना को हार मिली। द मिज़ का टाइटल रिटेन करना काफी शॉकिंग था।
2- हल्क होगन vs किंग कॉन्ग बंडी (WrestleMania 2)
हल्क होगन WrestleMania 2 में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को किंग कॉन्ग बंडी के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। असल में ये एक स्टील केज मैच था। इसके चलते फैंस को एपिसोड से काफी उम्मीदें थी। इसके बावजूद भी होगन और किंग कॉन्ग बंडी ने फैंस को निराश किया। उनका मैच काफी धीमा रहा था।
साथ ही मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और सिर्फ 10 मिनट में इसका अंत देखने को मिल गया। कोई भी फैन मैच से खुश नहीं था और इसके चलते इस मेन इवेंट को कोई भी फैन याद रखना पसंद नहीं करता है। मैच में हल्क होगन ने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया था। देखा जाए तो ये पूरा इवेंट ही अजीब रहा था।
1- हल्क होगन vs योकोजुना (WrestleMania 9)
WrestleMania 9 में ब्रेट हार्ट और योकोजुना के बीच मैच देखने को मिला था। सबको लग रहा था कि ये मेन इवेंट होगा। इसके बावजूद WWE ने अपने फैंस को सरप्राइज करने की कोशिश की। दरअसल, योकोजुना ने ब्रेट हार्ट को पराजित करते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था।
इसके बाद हल्क होगन ने अचानक से एंट्री की और थोड़ी बहस के बाद उनका योकोजुना से WWE चैंपियनशिप मैच हुआ है। इस मैच का अंत सिर्फ 22 सेकंड्स में हो गया जहां होगन ने योकोजुना को पराजित करते हुए टाइटल पर कब्जा कर लिया था। इस मेन इवेंट को कई फैंस बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं और इसे WrestleMania इतिहास का सबसे खराब मेन इवेंट माना जाएगा।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों जॉन सीना को WrestleMania 37 में जरूर आना चाहिए