WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) पीपीवी करीब है। इस बार जॉन सीना (John Cena) की वापसी के चांस काफी ज्यादा कम दिखाई दे रहे हैं। जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने कंपनी में रहते हुए काफी ज्यादा बढ़िया काम किया है। पिछले कुछ सालों से वो हॉलीवुड में काम कर रहे हैं। साथ ही समय-समय पर WWE में आते रहते हैं।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए WWE में सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर
पिछले साल कई सालों से सीना इस इवेंट में दिखाई दे रहे हैं। हर कोई उन्हें वापसी करते हुए और इस इवेंट में हिस्सा हुए देखना चाहेगा। इसके चलते जॉन सीना को WrestleMania में जरूर ही आना चाहिए। खैर, इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके चलते जॉन सीना को WrestleMania पीपीवी में जरूर आना चाहिए।
4- लंबे समय बाद WWE में क्राउड की वापसी होगी, जॉन सीना उनके लिए बड़ा सरप्राइज बन सकते हैं
काफी महीनों से फैंस WWE के शोज़ में नजर नहीं आ रहे हैं। लगभग एक साल हो गया है लेकिन WWE के इवेंट्स में प्रशंसक नहीं दिखाई दे रहे हैं। लंबे समय बाद WrestleMania में जाकर लाइव फैंस की वापसी होगी। ऐसे में WWE जरूर ही उनके लिए कुछ बड़ा और शॉकिंग प्लान करना चाहेगा।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना को पिछले 5 सालों के अंदर सिंगल्स मैच में हराने वाले सभी WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट
इसके चलते जॉन सीना शॉकिंग रिटर्न कर सकते हैं। दरअसल, WrestleMania 35 में जॉन सीना की वापसी के आसार काम थे। इसके बावजूद उन्होंने शॉकिंग वापसी की थी। कुछ ऐसा ही वो फिर करते हुए दिखाई दे सकते हैं। जॉन सीना सीधा शो के दौरान दिखाई दे सकते हैं। साथ ही अपने फैंस को सरप्राइज कर सकते हैं। इसके चलते दिग्गज की वापसी जरूर होनी चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
3- इस साल काफी कम दिग्गजों का उपयोग होगा, जॉन सीना अच्छे विकल्प होंगे
WrestleMania पीपीवी में अक्सर WWE दिग्गज और पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स को बुक करता है। साथ ही उन्हें बड़े मैचों में डालता है। इसके बावजूद WrestleMania 37 में काफी कम पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं। WWE अभी सिर्फ फुल-टाइम सुपरस्टार्स को पुश देने और पीपीवी में उपयोग करने की कोशिश कर रहा है।
सिर्फ WWE अभी ऐज का उपयोग कर रहा है। ऐसे में अभी दिग्गजों की कमी है और ऐसे में पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स के रूप में जॉन सीना आ सकते हैं। साथ ही वो WrestleMania जैसे बड़े इवेंट को और भी ज्यादा खास और रोचक बना सकते हैं। जॉन सीना को जरूर ही WrestleMania में हिस्सा लेना चाहिए।
2- जॉन सीना किसी सुपरस्टार के साथ काम करके उसका कद बढ़ा सकते हैं
जॉन सीना ने हमेशा ही WrestleMania में शानदार काम किया है। साथ ही कई सारे मैचों में जीत भी दर्ज की है। इसके बावजूद अब वो ऐसी उम्र में आ गए हैं जहां उन्हें नए सुपरस्टार्स को बेहतर दिखाने में मदद करनी चाहिए। जॉन सीना ने पिछले कुछ सालों में कई मैच हारकर सुपरस्टार्स को बेहतर दिखाने की कोशिश की है।
जॉन सीना ने WrestleMania में इलायस के साथ काम करके उन्हें चर्चा का विषय बनाया था। साथ ही पिछले साल द फीन्ड से मैच हारकर उनकी मदद की थी। ऐसे में जॉन सीना WrestleMania 37 में भी नजर आ सकते हैं। साथ ही वो किसी नए सुपरस्टार के साथ मैच या सैगमेंट का हिस्सा बनकर चर्चा का विषय बन सकते हैं। इससे उस सुपरस्टार को भी फायदा होगा।
1- जॉन सीना ने अबतक एक भी बार WrestleMania पीपीवी मिस नहीं किया है
जॉन सीना ने 2002 में डेब्यू किया था। इसके बाद से वो कंपनी का अहम हिस्सा बन गए। उन्होंने डेब्यू के बाद से अबतक एक भी बार WrestleMania पीपीवी को मिस नहीं किया है। दरअसल, उन्होंने कई बार इस इवेंट में मैच लड़े हैं। इसके बावजूद जब वो मैच नहीं भी लड़ पाए हैं तो वो किसी न किसी तरह से इवेंट में दिखाई दिए हैं।
जॉन सीना ने WrestleMania 32 में किसी मैच में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बावजूद भी वो द रॉक के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए थे। इसके साथ ही WrestleMania 35 में भी इलायस के साथ उनका सैगमेंट देखने को मिला था। ऐसे में वो अबतक कोई भी WrestleMania पीपीवी मिस नहीं किये हैं। इस बार भी वो अपना रिकॉर्ड कायम रखना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में जॉन सीना के 5 सबसे धमाकेदार और यादगार मैच