जॉन सीना (John Cena) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स पूरी दुनिया में फेमस है और उनके ढेरों फैंस है। दोनों के बीच हमेशा ही तुलना देखने को मिलती हैं। इस दौरान कई मौकों पर दोनों सुपरस्टार्स रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए भी नजर आ चुके हैं।WWE uploaded the entire John Cena vs. Brock Lesnar match from Night of Champions 2014 on their YouTube page. Check out the video and my review at the link: https://t.co/pI3Fi6woeG pic.twitter.com/nvSoEBy2nN— Armando Alejandro Estrada (@wrestlerush) September 6, 2019ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों गोल्डबर्ग को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच के बाद रिटायर हो जाना चाहिएजॉन सीना और ब्रॉक लैसनर अपने करियर में कुल 6 बार आपस में भीड़े हैं। इस दौरान ज्यादातर मौकों पर लैसनर का पलड़ा भारी रहा है। इसके बावजूद सीना ने भी काफी अच्छा काम किया है। खैर, इस आर्टिकल में हम जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए सभी मुकाबलों और उनके नतीजों पर एक नजर डालने वाले हैं।(नोट: इस लिस्ट में सारे ही जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के सिंगल्स मैच शामिल है। इसमें टैग टीम या मल्टी-पर्सन मैच शामिल नहीं है।)- जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर: WWE SmackDown (17 सितंबर 2002)@JohnCena just watching you vs @BrockLesnar from @wwe #Smackdown in 2002 on @WWENetwork w/ @HeymanHustle ringside! pic.twitter.com/XiwgQXchYu— Jonathan Orchard (@jon422002) October 11, 2015जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच 2002 में पहली बार मैच देखने को मिला था। दरअसल, 17 सितंबर 2002 को आयोजित हुए SmackDown के एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स आपस में भीड़े थे। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा काम किया था। खैर, अंत में लैसनर ने F2 की मदद से सीना को पराजित किया था।ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों रोमन रेंस और ऐज के बीच WWE WrestleMania 37 में मैच नहीं होना चाहिए और 2 जिनकी वजह से उनका मैच होना चाहिएइस समय ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन थे। इसके बावजूद ये एक नॉन-टाइटल मैच था। इस समय सीना एक बड़े सुपरस्टार नहीं बने थे और WWE में ये उनका पहला साल था। खैर, लैसनर को उस समय किसी के लिए भी रोक पाना मुश्किल था और उनके पहले मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।