गोल्डबर्ग (Goldberg) WWE इतिहास के सबसे बड़े और शानदार रेसलर्स में से एक है। इस दिग्गज ने 2016 में जबरदस्त वापसी की थी और इसके बाद वो प्रमोशन का अहम हिस्सा बन गए। समय-समय पर गोल्डबर्ग WWE में नजर आते हैं। हाल ही में रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी में गोल्डबर्ग ने अपना अंतिम मैच लड़ा।उन्होंने यहां ड्रू मैकइंटायर का सामना WWE चैंपियनशिप मैच में किया था। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स ने धमाकेदार मूव्स का उपयोग किया और अंत में ड्रू मैकइंटायर ने गोल्डबर्ग को हराया। ये हार काफी ज्यादा शॉकिंग रही थी और किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। खैर, गोल्डबर्ग ने बाद में मैकइंटायर का हाथ भी ऊपर किया था। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों रोमन रेंस और ऐज के बीच WWE WrestleMania 37 में मैच नहीं होना चाहिए और 2 जिनकी वजह से उनका मैच होना चाहिएगोल्डबर्ग ने रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है। इसके बावजूद कुछ ऐसे कारण है जिनसे लगता है कि गोल्डबर्ग का ये WWE में एंटी मैच रहना चाहिए। अब वो 54 साल के हो गए हैं और उन्हें जरूर ही रिटायर हो जाना चाहिए। इसलिए हम 3 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से गोल्डबर्ग को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच के बाद रिटायर हो जाना चाहिए।3- गोल्डबर्ग के रेसलिंग करियर के लिए ड्रू मैकइंटायर अंतिम विरोधी के रूप में सबसे अच्छा विकल्प है View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ड्रू मैकइंटायर इस समय Raw ब्रांड के टॉप फेस है। साथ ही उन्हें हरा पाना अबतक सभी सुपरस्टार्स के लिए मुश्किल रहा है। साथ ही वो अपने करियर के शीर्ष पर है। उन्हें इस दौरान खुद को टॉप फेस के रूप में स्थापित करने के लिए बड़े स्टार्स पर जीत दर्ज करनी थी। वो इसी राह पर है। ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस ने Royal Rumble 2021 में केविन ओवेंस को बुरी तरह हरायागोल्डबर्ग एक दिग्गज सुपरस्टार है और उन्हें हराना एक बड़ी चीज़ है। गोल्डबर्ग ने यहां मैकइंटायर को ऊपर लाने में काफी मदद है। साथ ही मैकइंटायर की वजह से गोल्डबर्ग भी मैच में बेहतर नजर आए हैं। उनके इस मैच को हमेशा याद रखा जाएगा और अगर ये गोल्डबर्ग के पास अब इस शानदार मैच के बाद रिटायरमेंट लेने का एक अच्छा मौका है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।