ऐज (Edge) ने 2021 के WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में बड़ी जीत दर्ज की। उनके पास WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) में से किसी एक सुपरस्टार को रेसलमेनिया (WrestleMania) में चैलेंज करने का मौका है। Raw में ऐज और ड्रू मैकइंटायर एक रिंग में नजर आए थे लेकिन इस दौरान संकेत मिले थे कि ऐज उन्हें चैलेंज नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस ने Royal Rumble 2021 में केविन ओवेंस को बुरी तरह हराया
ऐसे में ऐज अब रोमन रेंस को चुन सकते हैं। बड़ी बात ये है कि वो SmackDown के अगले एपिसोड में नजर आएंगे। यहां वो रोमन को चुनौती दे सकते हैं। कुछ ऐसे कारण है जिनसे लगता है कि दोनों के बीच मैच होना चाहिए और कुछ कारणों से लगता है कि उनके बीच WrestleMania 37 में मैच नहीं होना चाहिए।
3- उनका मैच नहीं होना चाहिए: WrestleMania में ऐज या रोमन रेंस किसी की भी हार से WWE को ही नुकसान होगा
ऐज और रोमन रेंस के बीच फैंस WrestleMania में मैच जरूर ही देखना चाहते हैं। इसके बावजूद इस मैच का विजेता निकालना हर किसी के लिए मुश्किल होगा। साथ ही दोनों में से किसी भी सुपरस्टार की हार से उनके अलावा WWE को भी नुकसान होगा। ऐज अभी एक टॉप बेबीफेस है और उन्हें हाल ही में बड़ी जीत मिली हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों ऐज ने Royal Rumble मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की
इसके साथ ही रोमन रेंस को उनकी वापसी के बाद रोक पाना मुश्किल रहने वाला है। साथ ही फैंस हमेशा ही उनके मैच के लिए उत्साहित रहते हैं। अगर ऐज की हार होती हैं तो दिग्गज को लेकर फैंस की रूचि थोड़ी कम हो सकती हैं। साथ ही रोमन रेंस को भी फैंस की ओर से फिर पहले की तरह खराब रिएक्शन मिलेगा। ऐसे में दोनों में से किसी की भी हार होने से WWE को भविष्य में नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में उनका WrestleMania 37 में मैच नहीं कराना ही एक अच्छा विकल्प है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।