रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अच्छा रहा है। WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी के बाद रेड ब्रांड को बेहतर बनाने की कोशिश की और वो इसमें कुछ हद तक सफल रहे। मेन इवेंट धमाकेदार रहा था। दरअसल, रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और ऐज (Edge) के बीच मैच देखने को मिला था। Royal Rumble विजेता ऐज ने रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट करके ही जीत हासिल की थी।
साथ ही दोनों पहले भी स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे थे। ऐसे में उनके बीच एक और मैच देखने को मिला। किसी ने भी Raw में इस मैच की उम्मीद नहीं की थी। WWE ने Raw में इस मैच को तय किया और ये शानदार साबित हुआ। मुकाबले में कई शानदार मूव्स और फिनिशर देखने को मिले। अंत में एलेक्सा ब्लिस वहां आई और इससे रैंडी ऑर्टन का ध्यान भटक गया।
ये भी पढ़ें:- WWE Royal Rumble में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर
ऐज ने स्पीयर लगाकर रैंडी ऑर्टन को पराजित किया। ऑर्टन को Raw के एपिसोड में हार मिलना शॉकिंग था। हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर क्यों ऐज को ऑर्टन पर बड़ी जीत मिली। इसलिए हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं की वजह से ऐज ने Raw में वापसी के बाद ऐतिहासिक जीत हासिल की।
4- Raw में इस हार से रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए
रैंडी ऑर्टन को ऐज बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इसके चलते ही वो दिग्गज का करियर खत्म करने कोशिश कई बार कर चुके हैं। साथ ही ऑर्टन को ऐज के खिलाफ मैच हारना भी पसंद नहीं था। इसके बावजूद एलेक्सा ब्लिस टॉप रोप पर आकर बैठ गई और ऑर्टन का मैच से ध्यान भटका और फिर मैच हारा।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw, रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 1 फरवरी 2021
देखा जाए तो ऐज की इस बड़ी जीत से 'द वाईपर' रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए नजर आ सकती हैं। अब ऑर्टन अपने दुश्मन ऐज से मिली बड़ी हार का बदला एलेक्सा ब्लिस या द फीन्ड से लेने की कोशिश करेंगे। WrestleMania में यहां से WWE ऑर्टन और फीन्ड का बड़ा मैच तय कर सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
3- Raw को रेटिंग्स में फायदा कराने के लिए
2020 में WWE की रेटिंग्स काफी गिर गई थीं। इसके बाद से WWE 2021 में व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। इसके चलते ही ऐज की वापसी हुई और Raw में उन्हें एक मैच लड़ना पड़ा। हर कोई ऐज को मैच जीतते हुए देखना चाहता था और इससे WWE को रेटिंग्स में भी बड़ा फायदा होता।
ऐज की जीत के कारण अब इस हफ्ते के साथ ही अगले हफ्ते के लिए भी व्यूअरशिप में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी क्योंकि अब हर कोई रैंडी ऑर्टन की प्रतिक्रिया और ऐज की जीत के बाद उनकी अपीयरेंस को लेकर उत्साहित होगा। WWE ने ऐज को इसी बड़े कारण के चलते Raw में महत्वपूर्ण जीती दिलाई है।
2- WrestleMania में बड़े मैच से पहले रैंडी ऑर्टन पर जीत हासिल करने से ऐज को फायदा होगा
ऐज ने Royal Rumble 2021 पीपीवी में ऐज ने मेन इवेंट में एक अहम जीत हासिल की। अब WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियनशिप या WWE चैंपियनशिप के लिए ऐज के पास मैच पाने मौका होगा। खैर, मेन इवेंट करने से पहले दिग्गज को कुछ बड़े मैचों में जीत की जरूरत है और इसकी शुरुआत Raw से हुए।
Royal Rumble में जीत हासिल करने के बाद अब ऐज की हार होना निराशाजनक चीज़ होती। इसके चलते रैंडी ऑर्टन को ही Raw में हारने के लिए बुक किया। ऐज ने अबतक WrestleMania के लिए अपने विरोधी की घोषणा नहीं की है। Raw के बाद ऐज SmackDown में भी नजर आ सकते हैं।
1- ऐज और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन को खत्म करने के लिए
ऐज और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन पिछले साल Royal Rumble के बाद Raw के एपिसोड से शुरू हुई थी। WWE ने उसी मौके पर स्टोरीलाइन को खत्म करने का निर्णय लिया और ऐज को जीत दिलाई। WrestleMania 36 में ऐज ने रैंडी ऑर्टन को हराया था। साथ ही Backlash में ऐज को हार मिली थी।
इसके चलते उनके बीच एक मैच और होना था। WWE ने WrestleMania 37 के बजाय Raw में ही स्टोरीलाइन खत्म करने का निर्णय लिया क्योंकि दोनों की राह इस समय अलग है। ऐज को अपना विरोधी चाहिए। साथ ही रैंडी ऑर्टन पिछले कुछ समय से एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड के साथ स्टोरीलाइन में थे।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों ऐज ने Royal Rumble मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की