रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। WWE ने साल के पहले इवेंट को काफी रोचक बनाया और फैंस जरूर ही इसे याद रखने वाले हैं। इस इवेंट में दो Royal Rumble मैच देखने को मिले थे और दोनों ही मुकाबले शानदार रहे। इसके साथ ही कुछ चैंपियनशिप मैचों का आयोजन भी देखने को मिला।Nia jax and shayna Baszler becomes a 2x Womens Tag Team Champions #RoyalRumble pic.twitter.com/OAv2vzBmDY— WWE RoyalRumble (@TheWWEguy42) February 1, 2021ये भी पढ़ें;- Royal Rumble में WWE दिग्गज को मिला सबसे बड़ा धोखा, अपने ही पिता के कारण गंवाई चैंपियनशिपइस दौरान कुछ सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप भी जीती। Royal Rumble 2021 में 4 बड़े चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। इसमें से कुछ मैच प्रभावशाली थी वहीं कुछ टाइटल मैचों ने कुछ हद तक फैंस को जरूर ही निराश भी किया। खैर, इस आर्टिकल में हम Royal Rumble 2021 पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजर डालते हैं।- Royal Rumble में शार्लेट फ्लेयर और असुका vs नाया जैक्स और शायना बैजलर (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)Nia Jax and Shayna Baszler crowned new #WWE Women’s Tag Team Championships at #RoyalRumble pic.twitter.com/B2j4klMYau— JDF Sports (@JDFSports) February 1, 2021शार्लेट फ्लेयर और असुका ने प्री-शो में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को नाया जैक्स और शायना बैजलर के खिलाफ डिफेंड किया था। इस मैच में सभी सुपरस्टार्स ने शानदार काम किया था। इसके बावजूद अंत में शॉकिंग चीज़ देखने को मिली। दरअसल, रिक फ्लेयर और लेसी इवांस की इंटरफेरेंस हुई। उन्होंने यहां फ्लेयर का ध्यान भटकाया।ये भी पढ़ें:- ऐज द्वारा 11 साल बाद Royal Rumble मैच जीतने के बाद फैंस हुए गदगद, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाबइससे मैच में नाया जैक्स और शायना बैजलर को फायदा हुआ और उन्होंने इंटरफेरेंस की मदद से चैंपियनशिप मैच में जीत दर्ज की। साथ ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। फ्लेयर और असुका की हार के काफी ज्यादा चांस थे और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां जैक्स और बैजलर का चैंपियन बनना काफी अच्छा निर्णय रहा है।विजेता: नाया जैक्स और शायना बैजलर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनींWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।