ऐज द्वारा 11 साल बाद Royal Rumble मैच जीतने के बाद फैंस हुए गदगद, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

ऐज
ऐज

WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) का समापन हो गया है। मेंस रंबल मैच में WWE दिग्गज ऐज (Edge) ने शानदार जीत हासिल की। ऐज इस साल के विजेता बन गए हैं। उन्होंने अंत में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को एलिमिनेट करते हुए 11 साल बाद इस मैच को जीता है। उनके लिए ये बहुत बडा़ मौका हैं। सबसे बड़ी बात ये थी कि उन्होंने नंबर एक पर एंट्री की थी और ये रंबल मैच जीता।

Ad

यह भी पढ़ें: 31 साल के फेमस सुपरस्टार ने Royal Rumble मैच जीतकर रचा इतिहास, मुकाबले के बाद रिंग में छलके आंसू

ऐज की जीत पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

ऐज पूरे रंबल मैच में हावी रहे। रैंडी ऑर्टन ने शुरू में उनके ऊपर हमला किया था लेकिन बाद में उन्होंने रैंडी ऑर्टन का बुरा हाल कर दिया था। रैंडी ऑर्टन काफी देर बैकस्टेज ही रहे। उन्होंने अंतिम में एंट्री कर ऐज को आरकेओ मारा। लेकिन उन्होंने पलटवार करते हुए रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट कर दिया। रंबल मैच जीतने के बाद फैंस भी काफी खुश नजर आए। ट्विटर पर उन्होंने शानदार प्रतिक्रियाएं दी और खुशी जताई।

यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble में गोल्डबर्ग के मैच के बाद जबरदस्त तरीके से फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर मचाया बवाल

Ad

(तो अब ऐज और रोमन रेंस का मुकाबला होगा।)

Ad

(मुझे नहीं पता कि कब तक ऐज रहेंगे लेकिन एक बार फिर उनके स्पाटलाइट में आऩे से खुशी हुई है।)

Ad

(मैच का अंत शानदार तरीके से हुआ)

Ad

(ऐज को बधाई।)

Ad

(ऐज को रंबल मैच जीतने पर बहुत-बहुत बधाई।)

Ad

(ये बहुत ही शानदार मोमेंट हैं।)

Ad

(आप एक लैजेंड हैं। आप डिजर्व करते हो। बधाई।)

Ad

(ऐज ने एक और साल बचा लिया।)

Ad

(ऐज के लिए बहुत खुशी हो रही है।)

Ad

(बधाई ऐज। आपने बता दिया कि मेहनत करने से सभी कुछ मिलता है।)

Ad

(रेसलिंग की जीत हुई है।)

Ad

(ऐज के इस मोमेंट के लिए काफी खुशी हुई है। )

Ad

(इस मोमेंट की सभी को जरूरत थी।)

Ad

(ऐज की जीत हुई और ये शो काफी शानदार रहा।)

Ad

(ऐज इस चीज को डिजर्व करते थे।)

Ad

(दो शानदार विजेता। ये शो काफी शानदार हुआ।)

Ad

(देखकर अच्छा लगा कि ऐज ने रंबल मैच जीता।)

Ad

(ये रहे हीरो।)

Ad

(विेंटेज ऐज की वापसी हुई।)

Ad

(ऐज और बियांका ब्लेयर की जीत पर काफी खुशी हो रही है।)

Ad

(ऐज की ये शानदार जीत है। हम सभी सपोर्ट उन्हें करते हैं।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications