WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी के मेन शो में तीसरा मुकाबला हुआ 30 विमेंस रंबल मैच। बियांका ब्लेयर ने इस मैच को जीतते हुए इतिहास रच दिया है और वो अपने करियर में पहली बार इस मैच को जीतने में कामयाब हुई हैं। ब्पेलर ने अंत में रिया रिप्ले को एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीता।"I did it!" Yes, you did. The realEST of emotions from the 2021 #RoyalRumble Match winner, @BiancaBelairWWE pic.twitter.com/2Krh8cKR3c— WWE Network (@WWENetwork) February 1, 2021बियांका ब्लेयर ने इस Royal Rumble मैच में तीसरे स्थान पर एंट्री की थी और शानदार प्रदर्शन करते हुए वो आखिरी तक मैच में टिकी रहीं। इस बीच उन्होंने अपने सबसे बड़ी दुश्मन बेली को भी एलिमिनेट किया, जिन्होंने इस मैच की शुरुआत की थी।आपका बता दें कि इस साल के विमेंस Royal Rumble मैच में टोरी विल्सन, विक्टोरिया, एलिसा फॉक्स जैसे दिग्गज नजर आए और साथ ही में कुछ समय पहले चोटिल हुईं लाना ने भी आधिकारिक तौर पर WWE में वापसी कर ली है। लाना ने वापसी करते हुए इस समय अपनी सबसे बड़ी दुश्मन नाया जैक्स को भी एलिमिनेट किया।यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble रिजल्ट्स LIVE- 31 जनवरी, 2021सबसे हैरान करने वाली बात थी एलेक्सा ब्लिस का इस मैच में प्रदर्शन और वो कुछ खास नहीं पाईं। ब्लिस ने इस साल रंबल मैच में एक भी एलिमिनेशन नहीं किया और साथ ही में उन्हें रिया रिप्ले ने आसानी से एलिमनेट भी कर दिया।बियांका ब्लेयर ने किया Royal Rumble मैच में 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेटहालांकि इस मैच की बात करें तो सबसे ज्यादा दबदबा रिया रिप्ले, नाया जैक्स औऱ शायना बैजलर का देखने को मिला, जिन्होंने काफी सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। बियांका ब्लेयर की बात करें तो उन्होंने Royal Rumble मैच में चार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया, जिसमें शार्लेट फ्लेयर, रिया रिप्ले, बेली और नटालिया शामिल हैं।यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble में गोल्डबर्ग के मैच के बाद जबरदस्त तरीके से फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर मचाया बवालबियांका ब्लेयर विमेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद सेलिब्रेट करते हुए काफी ज्यादा भावुक हो गईं और उनकी आखों से आंसू भी छलकने लगे थे। ब्लेयर अपनी जीत से काफी खुश नजर आईं और उन्होंने अपने पेरंट्स और पति (मोंटेज फोर्ड) को शाउटआउट देते हुआ कहा कि उन्होंने करके दिखा दिया है।One of the bEST #WrestleMania points by far. See you in April, @BiancaBelairWWE! #RoyalRumble pic.twitter.com/jdV0utpD0q— WWE WrestleMania (@WrestleMania) February 1, 2021इस समय ब्लेयर WWE SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि ब्लेयर WrestleMania में कौन से ब्रांड की चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करती हैं। इस बात का खुलासा निश्चित ही इस हफ्ते हो जाना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।