WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच WWE चैंपियनशिप मैच के साथ हुई। जैसे उम्मीद थी और इस मैच का परिणाम भी बिल्कुल वैसा ही रहा और ड्रू मैकइंटायर ने गोल्डबर्ग को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को आसानी से डिफेंड कर लिया। हालांकि यह मैच काफी ज्यादा स्लो नजर आया, जिसमें ज्यादातर दोनों सुपरस्टार्स के सिर्फ ट्रेडमार्क मूव्स ही देखने को मिले। अंत में मैकइंटायर ने गोल्डबर्ग को क्लेमोर किक देते हुए आसानी के साथ इस मैच को जीत लिया। WWE Royal Rumble में हुए गोल्डबर्ग vs ड्रू मैकइंटायर के मैच ने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया और खासकर फैंस का गुस्सा गोल्डबर्ग को लेकर निकला। आइए नजर डालते हैं WWE Royal Rumble में हुए गोल्डबर्ग के मैच के बाद किस तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं:(अच्छा हुआ ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया, लेकिन गोल्डबर्ग को इस मैच में शामिल ही क्यों किया गया)Thankfully @DMcIntyreWWE retained but still thinking why Goldberg in the first place! #RoyalRumble— Lee Young (@killieboy1980) February 1, 2021(मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने अपनी जिंदगी के 20 मिनट मैकइंटायर vs गोल्डबर्ग के मैच पर वेस्ट किए। अगली बार जब मुझे पता होगा शुरुआत ऐसे मैच से होने वाली है, तो 30 मिनट बाद मैं प्रोग्राम को टर्न ऑन करूंगा। इस बात की खुशी है कि यह मैच काफी तेज चला।)I can't believe I just wasted 20 mins of my life on this Mcintyre goldberg mess. Next time I'll turn on the program 30 mins late when I know a throwaway match is first....haven't watched in a minute and this is my welcome back? #royalrumble glad it was a speedy match at least— 🦄Shem Flannigan🌈 (@shemgem) February 1, 2021(गोल्डबर्ग की एंट्रैंस पूरे मैच से लंबी थी)GOLDBERGS ENTRANCE WAS LONGER THAN THAT MATCH— chlo ♡ (@lynchsstatement) February 1, 2021(बिल गोल्डबर्ग अब समय आ गया है कि आप संन्यास ले लीजिए। पहली बार आप ओल्ड नजर आए।)That's it now Bill, time to hang 'em up. For the first time ever you looked old. #RoyalRumble2021 #Goldberg— CJ (@voodoochildCJ) February 1, 2021(मुझे ड्रू मैकइंटायर के लिए बुरा लग रहा है और पूरा यकीन है कि उन्हें गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में जबरदस्ती डाला गया और यह वैसा ही गया, जैसे मैंने उम्मीद की थी, बेकार। मुझे हैरानी हो रही है कि गोल्डबर्ग को जीत नहीं मिली)I feel bad for Drew McIntyre. I'm sure he was forced into a match with Goldberg and this match was exactly as I anticipated......terrible. I am shocked Bill didn't win though. #RoyalRumble— Joshua (@DCParallax) February 1, 2021(मुझे काफी निराशा हो रहा है कि मैकइंटायर और गोल्डबर्ग का मैच बहुत जल्दी ही खत्म हो गया)So disappointed that the match of mcintyre and goldberg ended very early. #RoyalRumble2021😐— Lesedi Poo (@LesediPoo) February 1, 2021(ड्रू अच्छे रेसलर हैं और वो बतौर WWE चैंपियन ढाई मिनट के मैच से ज्यादा डिजर्व करते हैं।)Drew is a good wrestler and as WWE champion deserves better than a 2 and half minute match— Luke Mulhall (@Lukecoolhand180) February 1, 2021(अच्छी खबर है कि ड्रू मैकइंटायर की जीत हुई है, लेकिन WWE आप गोल्डबर्ग का इस्तेमाल करना बंद करिए। इस मैच से ड्रू को फायदा नहीं हुआ, क्योंकि वो उन्हें उस सुपरस्टार ने मारा जो काफी स्लो और कमजोर नजर आ रहे थे)Good news is Drew won. Please #WWE stop using Goldberg. The guy is beyond shot. And really this does nothing for Drew because all he did was beat up a guy who looked old slow and weak. #RoyalRumble— Nick Noel (@GriiffinNoel) February 1, 2021