WWE Royal Rumble में गोल्डबर्ग के मैच के बाद जबरदस्त तरीके से फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर मचाया बवाल

WWE Royal Rumble में हुआ गोल्डबर्ग vs ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच
WWE Royal Rumble में हुआ गोल्डबर्ग vs ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच

WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच WWE चैंपियनशिप मैच के साथ हुई। जैसे उम्मीद थी और इस मैच का परिणाम भी बिल्कुल वैसा ही रहा और ड्रू मैकइंटायर ने गोल्डबर्ग को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को आसानी से डिफेंड कर लिया।

हालांकि यह मैच काफी ज्यादा स्लो नजर आया, जिसमें ज्यादातर दोनों सुपरस्टार्स के सिर्फ ट्रेडमार्क मूव्स ही देखने को मिले। अंत में मैकइंटायर ने गोल्डबर्ग को क्लेमोर किक देते हुए आसानी के साथ इस मैच को जीत लिया। WWE Royal Rumble में हुए गोल्डबर्ग vs ड्रू मैकइंटायर के मैच ने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया और खासकर फैंस का गुस्सा गोल्डबर्ग को लेकर निकला।

आइए नजर डालते हैं WWE Royal Rumble में हुए गोल्डबर्ग के मैच के बाद किस तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं:

(अच्छा हुआ ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया, लेकिन गोल्डबर्ग को इस मैच में शामिल ही क्यों किया गया)

(मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने अपनी जिंदगी के 20 मिनट मैकइंटायर vs गोल्डबर्ग के मैच पर वेस्ट किए। अगली बार जब मुझे पता होगा शुरुआत ऐसे मैच से होने वाली है, तो 30 मिनट बाद मैं प्रोग्राम को टर्न ऑन करूंगा। इस बात की खुशी है कि यह मैच काफी तेज चला।)

(गोल्डबर्ग की एंट्रैंस पूरे मैच से लंबी थी)

(बिल गोल्डबर्ग अब समय आ गया है कि आप संन्यास ले लीजिए। पहली बार आप ओल्ड नजर आए।)

(मुझे ड्रू मैकइंटायर के लिए बुरा लग रहा है और पूरा यकीन है कि उन्हें गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में जबरदस्ती डाला गया और यह वैसा ही गया, जैसे मैंने उम्मीद की थी, बेकार। मुझे हैरानी हो रही है कि गोल्डबर्ग को जीत नहीं मिली)

(मुझे काफी निराशा हो रहा है कि मैकइंटायर और गोल्डबर्ग का मैच बहुत जल्दी ही खत्म हो गया)

(ड्रू अच्छे रेसलर हैं और वो बतौर WWE चैंपियन ढाई मिनट के मैच से ज्यादा डिजर्व करते हैं।)

(अच्छी खबर है कि ड्रू मैकइंटायर की जीत हुई है, लेकिन WWE आप गोल्डबर्ग का इस्तेमाल करना बंद करिए। इस मैच से ड्रू को फायदा नहीं हुआ, क्योंकि वो उन्हें उस सुपरस्टार ने मारा जो काफी स्लो और कमजोर नजर आ रहे थे)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now