साल 2021 का WWE के पहले पीपीवी पर पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स की निगाहें टिकी हुई थीं। WWE Royal Rumble 2021 ने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसमें Royal Rumble मैचों के अलावा कई धमाकेदार मुकाबले देखे गए।शो के मेन कार्ड में केवल 5 मुकाबलों को जोड़ा गया था, लेकिन असल में इसकी शुरुआत शार्लेट(Charlotte)-असुका(Asuka) और नाया जैक्स(Nia Jax)-शायना बैज़लर(Shayna Baszler) के बीच WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुई। प्री शो में हुए इस मैच में शुरू से लेकर अंत तक बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिला।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने अधमरी हालत में चीटिंग से जीता Royal Rumble का मैचWWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में क्या हुआ और किसे जीत मिली?"Come on, @WWEAsuka!" - @NiaJaxWWE #RoyalRumble@WWEAsuka 10 seconds later: pic.twitter.com/7BCD0tERiD— WWE Universe (@WWEUniverse) January 31, 2021मैच में शुरुआती बढ़त डिफेंडिंग विमेंस टैग टीम चैंपियंस को मिली, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता नाया जैक्स और शायना बैज़लर ने बेहतरी टीम वर्क करते हुए अपनी प्रतिद्वंदियों को मैच में बैकफुट पर धकेला। दोनों हील सुपरस्टार्स ने असुका की खूब पिटाई की।मैच में WWE के दिग्गज्ज और शार्लेट के पिता रिक फ्लेयर की एंट्री भी देखने को मिली, जिनकी मदद से बैज़लर ने द क्वीन को करीब-करीब हरा ही दिया था। उनके अलावा फिलहाल स्टोरीलाइन के मुताबिक फ्लेयर को डेट कर रहीं लेसी इवांस ने भी दखल दिया, जिन्होंने शार्लेट को क्षति पहुंचाने की कोशिश की।A distraction from @RicFlairNatrBoy & @LaceyEvansWWE enables @NiaJaxWWE & @QoSBaszler to defeat @MsCharlotteWWE & @WWEAsuka and WIN the @WWE Women's #TagTeamTitles! #AndNew #RoyalRumble pic.twitter.com/Q7iHwM717D— WWE (@WWE) January 31, 2021डिफेंडिंग चैंपियंस हार मानने को तैयार नहीं थीं, लेकिन एक ऐसा भी समय आया जब आखिरकार फ्लेयर और इवांस की टीम ही चैंपियंस की हार की वजह बनी। अंत में जैक्स ने शार्लेट को पिन कर अपनी टीम को जीत दिलाई और नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनीं।ये भी पढ़ें: 31 साल के फेमस WWE सुपरस्टार ने Royal Rumble मैच जीतकर रचा इतिहासविमेंस डिविजन को आगे बढ़ाने के लिए WWE का ऐसा करना जरूरी था, अब संभावनाएं हैं कि शार्लेट और असुक्स इस स्टोरीलाइन के खत्म होने के बाद Raw विमेंस चैंपियनशिप फ्यूड में एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतर सकती हैं। दूसरी ओर WWE Wrestlemania 37 के लिए भी इनके बीच दुश्मनी की शुरुआत हो सकती है।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble रिजल्ट्स: 31 जनवरी, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।