रॉयल रंबल(Royal Rumble) 2021 में रोमन रेंस(Roman Reigns) और केविन ओवेंस(Kevin Owens) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। रोमन रेंस और केविन ओवेंस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पूरे मैच में रेंस के ऊपर केविन ओवेंस काफी भारी पड़े। दोनों ने जीत के लिए काफी हथियार का इस्तेमाल भी किया। मैच में रोमन के मुंह से खून भी निकल गया था।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था और 3 जिन्हें चोट होने के कारण रिटायर होना पड़ा थारोमन रेंस ने जीता मैचरोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच मैच का इंतजार सभी को था। ये लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच था। शुरूआत से ही केविन ओवेंस काफी भारी रोमन रेंस के ऊपर पड़े। रोमन ने भी सुपरमैन पंस और स्पीयर का काफी इस्तेमाल किया। केविन ओवेंस ने एक बार फिर शानदार परफॉर्म किया। दोनों के बीच बैकस्टेज में भी काफी फाइट हुई। रोमन की हालत काफी खराब इस मैच में हुई। केविन ओवेंस ने जबरदस्त टक्कर उन्हें दी।There aren't words anymore to describe how crazy this match is. #UniversalTitle #RoyalRumble @WWERomanReigns @FightOwensFight @HeymanHustle pic.twitter.com/qK25M3Wu3K— WWE Universe (@WWEUniverse) February 1, 2021ये भी पढ़ें: 3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं केविन ओवेंस ने रोमन रेंस के ऊपर काफी ऊपर से पॉवरबॉम्ब भी मारा। मैच के अंत में हालांकि रोमन रेंस ने फिर चीटिंग की। दरअसल रोमन रेंस हथकड़ी लेकर आए। लेकिन केविन ओवेंस ने रोमन रेंस को ही हथकड़ी से बांध दिया। रेफरी जब आठ काउंट तक पहुंचे थे तब रोमन रेंस ने रेफरी को धक्का दे दिया था। इसके बाद रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को लो ब्लो मार दिया। इसके बाद रेफरी के आने तक पॉल हेमन ने आकर रोमन रेंस की हथकड़ी खोल दी। रोमन रेंस ने इसके बाद केविन ओवेंस को अपना लॉक लगा दिया था। केविन ओवेंस भी खड़े नहीं हो पाए। रेफरी ने दस काउंट कर दिया। इस तरह रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर ली।.@WWERomanReigns still 𝒔𝒕𝒂𝒏𝒅𝒔 as your Universal Champion. #AndStill #RoyalRumble #UniversalTitle @HeymanHustle pic.twitter.com/Mx2lg4CaOS— WWE (@WWE) February 1, 2021ये मैच काफी शानदार हुआ। केविन ओवेंस की काफी तारीफ इस मैच के लिए हुई। उन्होंने शानादर प्रदर्शन किया। रोमन रेंस ने भी अधमरी हालत में ये मैच जीता। पिछली बार जे उसो ने रोमन रेंस की मदद की थी और इस बार पॉल हेमन ने रोमन रेंस की मदद की है। खैर जो भी हो अंत में रोमन रेंस ने जीत हासिल कर ही ली।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।