WWE और प्रो रेसलिंग में सारी चीजें स्क्रिप्टेड होती है जहां मैचों को पहले से ही प्लान किया जाता है और मैचों के रिजल्ट भी पहले ही तय कर दिये जाते हैं। हालांकि, स्क्रिप्टेड शो होने के बावजूद भी इंजरी WWE का हिस्सा है। आपको बता दें, सुपरस्टार्स को हर हफ्ते मैच लड़ने के दौरान चोटिल होने का खतरा बना हुआ रहता है।
ये भी पढ़ें: पिछले 5 साल के मेंस Royal Rumble विजेता के रैकिंग पर एक नजर
पिछले कुछ दशकों के कारण कई WWE सुपरस्टार्स चोटिल होने की वजह से लंबे वक्त तक एक्शन से दूर हो गए थे। इसके अलावा कंपनी में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था और 3 जिन्हें चोट के कारण रिटायर होना पड़ा था।
6- WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस
Great Balls of fire 2017 पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान साशा बैंक्स ने ब्लिस के आर्म को टारगेट किया और इसके बाद जब ब्लिस रिंग के कॉर्नर की तरफ बढ़ी तो ऐसा लगा कि ब्लिस का आर्म गलत तरीके से मुड़ गया।
फैंस ब्लिस को इस हालत में देखकर चिंतित थे लेकिन जल्द ही खुलासा हो गया है कि ब्लिस ने मैच में बढ़त बनाने के लिए चोटिल होने का नाटक किया था। इसके बाद साशा बैंक्स काउंट आउट के जरिए यह मैच जीतने में कामयाब रही, हालांकि, काउंट आउट के जरिए मैच हारने की वजह से एलेक्सा ब्लिस RAW विमेंस चैंपियन बनी रहीं।
5- कोरी ग्रेव्स
कोरी ग्रेव्स ने साल 2000 से ही रेसलिंग की शुरुआत कर दी थी और साल 2010 में उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। कोरी ग्रेव्स ने NXT में सैथ राॅलिंस, वायट फैमिली जैसे बड़े नामों के साथ फ्यूड किया। आपको बता दें, अपने WWE करियर में ग्रेव्स दो मौकों पर कंकशन का शिकार हुए थे।
हालांकि, दूसरी बार कंकशन से उबरते हुए लंबे समय बाद वापसी करने के बाद कोरी ग्रेव्स ने खुद के रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी थी। रिटायरमेंट लेने के बाद कोरी ग्रेव्स ने WWE में रिंग अनाउंसर की जिम्मेदारी संभाल ली है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।