3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं 

द रॉक और जॉन सीना
द रॉक और जॉन सीना

पिछले कुछ सालों के दौरान पार्ट टाइम सुपरस्टार्स WWE में चर्चा का विषय रहे हैं। हालांकि, WWE में पार्ट टाइम सुपरस्टार्स की वापसी से नया रोमांच पैदा हो जाता है लेकिन कुछ फैंस पार्ट टाइम सुपरस्टार्स की वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE की 5 लोकप्रिय जोड़ियां जिन्होंने एक ही शो के दौरान Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था

कुछ फैंस पार्ट टाइम सुपरस्टार्स की वापसी इसलिए नहीं होते हुए देखना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि पार्ट टाइम सुपरस्टार्स की वापसी से युवा स्टार्स को मौके मिलने बंद हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे पार्ट टाइम सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें फैंस वापसी करते हुए देखना चाहते हैं और 3 सुपरस्टार्स जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं।

3- WWE फैंस जॉन सीना की वापसी चाहते हैं

जॉन सीना
जॉन सीना

जॉन सीना WWE के सबसे लोकप्रिय और चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं और साल 2015 के बाद वह एक पार्ट टाइमर बनकर रह गए। हालांकि, इससे पहले उन्होंने करीब एक दशक तक कंपनी की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाई हुई थी।

ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2021 पीपीवी से जुड़ी 5 रोचक चीजें जो आपको जाननी चाहिए

जॉन सीना के पार्ट टाइम सुपरस्टार बनने के बाद फैंस को उनके महत्व पता चला और यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस रिंग में उनकी वापसी चाहते हैं। वैसे भी, सीना की वापसी से शो में नया रोमांच पैदा हो जाता है और यह देखना रोचक होगा कि उनकी कब WWE में वापसी होती है।

3- द अंडरटेकर की वापसी नहीं चाहते हैं

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

द अंडरटेकर ने WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा था और यह काफी शानदार मैच साबित हुआ था। इसके बाद फिनोम ने Survivor Series 2020 में हुए फाइनल फेयरवेल सेरेमनी के जरिए रेसलिंग को अलविदा कह दिया था।

अब जबकि, डैडमैन रिटायरमेंट ले चुके हैं इसलिए उनके वापसी करके मैच लड़ने का कोई मतलब नहीं बनता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि फिनोम WrestleMania में मैच लड़ने वाले महानतम सुपरस्टार हैं लेकिन अब WWE को उनकी जरूरत नही हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- WWE फैंस ब्रॉक लैसनर की वापसी होते हुए देखना चाहते हैं

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर आखिरी बार WWE WrestleMania 36 में मैच लड़ते हुए नजर आए थे और इस मैच में उन्हें ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बीस्ट इंकार्नेट अभी भी काफी बेहतरीन शेप मे हैं और फैंस उनकी रिंग में वापसी होते हुए देखना चाहते हैं।

हालांकि, वर्तमान समय में लैसनर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नही हैं लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो क्राउड्स की वापसी के बाद लैसनर की एक बार फिर वापसी हो सकती है। अब जबकि, इस साल WrestleMania में एरीना में लाइव ऑडियंस के वापसी की खबर है इसलिए संभावना है कि लैसनर इस पीपीवी में वापसी कर सकते हैं।

2- फैंस WWE में शेन मैकमैहन की वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं

शेन मैकमैहन
शेन मैकमैहन

शेन मैकमैहन ने केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच हारने के बाद मैच मैच की शर्त के अनुसार, WWE छोड़ दिया था। हालांकि, RAW अंडरग्राउंड के जरिए उन्होंने नए रोल में वापसी की थी लेकिन वह एक बार फिर टेलीविजन से गायब हो गए।

आपको बता दें, शेन मैकमैहन ने साल 2019 में हील टर्न ले लिया था लेकिन फैंस को उनका यह रूप पसंद नहीं आया था। हालांकि, साल 2016 में शेन मैकमैहन ने वापसी करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थी लेकिन वर्तमान समय में फैंस उनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं।

1- WWE फैंस द रॉक की वापसी देखना चाहते हैं

द रॉक
द रॉक

द रॉक आखिरी बार WWE में साल 2016 में WrestleMania में नजर आए थे जहां उन्होंने एरिक रोवन को मात्र 6 सेकेंड के अंदर हरा दिया था। कई लोगों का मानना है कि रोवन WWE में द रॉक के आखिरी प्रतिदंद्वी थे लेकिन कुछ फैंस का यह भी मानना है कि द रॉक की एक बार फिर रिंग में वापसी हो सकती है।

आपको बता दें, WrestleMania 30 और WrestleMania 32 में रॉक के दो ड्रीम मैच कराने की अफवाहें सामने आई थी लेकिन ये दोनों ही मैच देखने को नहीं मिल पाए। वर्तमान समय में भी रॉक की वापसी की अफवाहें सामने आते रहती है और फैंस भी उन्हें वापसी करते हुए देखना चाहते हैं।

1- फैंस WWE में गोल्डबर्ग की वापसी नहीं चाहते हैं

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग की एक बार फिर WWE में वापसी हो चुकी है और Royal Rumble 2021 पीपीवी में वह ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं। हालांकि, गोल्डबर्ग की वापसी हो चुकी हैं लेकिन फैंस उन्हें WWE टेलीविजन पर नहीं देखना चाहते हैं।

ऐसा इसलिए है क्योंकि फैंस का मानना है कि गोल्डबर्ग की वापसी से युवा सुपरस्टार्स के दिए जाने वाले मौके उन्हें दिए जाते हैं। हालांकि, फैंस भले ही गोल्डबर्ग को पसंद नहीं करते हैं लेकिन उनकी वापसी से शो की व्यूअरशिप जरूर बढ़ती है।