इस बात में कोई शक नहीं है कि रॉयल रम्बल (Royal Rumble) पीपीवी WWE के सबसे रोमांचक मैचों में से एक है और जो चीज इस मैच को खास बनती है वह यह कि रेसलमेनिया (WrestleMania) में वर्ल्ड टाइटल मैच में जगह बनाने के लिए 30 सुपरस्टार्स इस मैच में भिड़ते हैं। इसके आलावा Royal Rumble मैच की ख़ास बात यह भी कि एक साधारण सुपरस्टार भी इस मैच के दौरान फैंस का मनोरंजन कर सकता है।ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2021 पीपीवी से जुड़ी 5 रोचक चीजें जो आपको जाननी चाहिए वहीं, विमेंस Royal Rumble मैच के अस्तित्व में आने के बाद से ही फैंस का मजा दोगुना हो गया है। आपको बता दें, इस वक़्त WWE के रोस्टर में सुपरस्टार्स की संख्या काफी ज्यादा है और इन सुपरस्टार्स में से कुछ सुपरस्टार कपल भी हैं। खास बात यह है कि WWE में कई कपल ऐसे भी हैं जो कि एक ही शो के दौरान मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा थे और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कपल का जिक्र करने जा रहे हैं।5- रुसेव और लाना (WWE Royal Rumble 2018)Remember how many times “Rusev Day” was chanted at Royal Rumble 2018? It was several times throughout the night. I was there in attendance that night and we all wanted him to win.#RusevRumble #RusevDay pic.twitter.com/GYjkl9fMGm— TWC - #BigDaddyCiampa (@TheWrestlingCov) December 22, 2018Royal Rumble 2018 पीपीवी पहला ऐसा पीपीवी था जहां दो Royal Rumble मैच देखने को मिले थे और आपको बता दें, इस पीपीवी में रुसेव और लाना ऐसी जोड़ी थी जिन्होंने मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री की थी। रुसेव उस वक़्त रुसेव डे गिमिक में होने की वजह से काफी लोकप्रिय थे और उन्होंने इस मैच में पहले स्थान पर एंट्री करने के बाद करीब आधे घंटे मैच में समय बिताया था। ये भी पढ़ें: विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट और किसने किसे एलिमिनेट किया?वहीं, रुसेव की वाइफ लाना ने विमेंस Royal Rumble मैच में 13वें एंट्री की और कुछ देर मैच का हिस्सा रहने के बाद वह मिशेल मैककूल द्वारा एलिमिनेट हो गई थी। आपको बता दें, उस वक़्त जॉन सीना और निकी बैला भी एक कपल थे जिन्होंने अपने-अपने Royal Rumble मैच में एंट्री की थी, हालांकि, वर्तमान समय में ये दोनों साथ नहीं हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।