2021 रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी के आयोजन में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 31 जनवरी (1 फरवरी) को होना है। इस पीपीवी में होने वाले विमेंस और मेंस Royal Rumble मैच के अलावा WWE चैंपियनशिप मैच, यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच की भी घोषणा हो चुकी है।ये भी पढ़ें: विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट और किसने किसे एलिमिनेट किया?आपको बता दें, मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच के विजेता को WrestleMania के ग्रैंड स्टेज पर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। अब जबकि, इस साल भी WrestleMania दो दिनों तक होना है इसलिए संभावना है कि दोनों Royal Rumble विजेता को शो को हैडलाइन करने का मौका मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम Royal Rumble 2021 पीपीवी से जुड़ी 5 रोचक चीजें का जिक्र करने जा रहे हैं।5- विमेंस Royal Rumble मैच में नया एलिमिनेशन रिकॉर्ड कायम हो सकता हैLast year @BiancaBelairWWE only had a few hours to prepare for the Royal Rumble...She still threw out eight women and lasted over half an hour 😳This year she's prepared, she's confident, she knows it's hers to lose 👀#RoyalRumble | BT Sport Box Office | January 31st pic.twitter.com/iC0T7MGzPV— WWE on BT Sport (@btsportwwe) January 27, 2021एक विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड शायना बैजलर और बियांका ब्लेयर के नाम है और आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स ने पिछले साल Royal Rumble मैच में 8-8 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। अगर ये दोनों सुपरस्टार्स इस साल मैच में 2-2 एलिमिनेशन भी कर लेती हैं तो ये दोनों शार्लेट फ्लेयर के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगी। आपको बता दें, शार्लेट फ्लेयर ने तीन Royal Rumble मैचों में कुल 9 एलिमिनेशन किये हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो फैंस पूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव के बारे में भूल चुके हैंवहीं, अगर रिया रिप्ली इस साल Royal Rumble मैच का हिस्सा होती हैं तो वह 9 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करके सिंगल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड बना सकती हैं। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर इस साल भी Royal Rumble मैच विजेता बनकर लगातार दो साल यह मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाना चाहेंगी। साथ ही, अगर वह इस साल मैच में 20 मिनट समय बिता लेती है तो वह नटालिया का रिकॉर्ड तोड़ते हुए Royal Rumble मैच में कुल सबसे ज्यादा समय बिताने वाली सुपरस्टार बन जाएंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।