5 कारण क्यों ऐज ने Royal Rumble मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की

Royal Rumble
Royal Rumble

ऐज (Edge) ने 2021 के मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने यहां पहले स्थान पर एंट्री करते हुए अहम जीत दर्ज की और इतिहास में तीसरे सुपरस्टार बने जो पहले स्थान पर एंट्री करने के बावजूद जीत हासिल करने में सफल रहे। ऐज ने पूरे मैच में सर्वाइव किया और कुल तीन एलिमिनेशन किये थे।

उन्होंने मैच की शुरुआत और अंत रैंडी ऑर्टन के साथ किया। उन्होंने द वाईपर को अंत में एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की। साथ ही अब उन्हें WrestleMania 37 में अपने पसंद के वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मैच मिलेगा। ज्यादा लोगों ने ऐज की जीत की उम्मीद नहीं की थी लेकिन हर कोई इस निर्णय से खुश है।

ये भी पढ़ें:- Royal Rumble 2021, अच्छी और बुरी बातें: ऐज ने जीता बड़ा मैच, रोमन रेंस के मैच में हुई बड़ी गलती

इसके बावजूद सभी फैंस के मन में सवाल है कि आखिर किस कारण से WWE ने मेंस Royal Rumble मैच में अन्य सुपरस्टार्स के बजाय ऐज को विजेता बनाने का निर्णय लिया। इसलिए हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से WWE ने ऐज को मेंस Royal Rumble मैच में विजेता बनाने का निर्णय लिया

5- Royal Rumble द्वारा ऐज की वर्ल्ड चैंपियन बनने की राह आसान करने के लिए

पिछले साल Royal Rumble में ऐज ने यादगार वापसी की। साथ ही 9 सालों बाद वो रिंग में नजर आए थे। इस दिग्गज सुपरस्टार ने 2011 में रिटायरमेंट ली थी। इस समय वो अपने करियर के शीर्ष पर थे और वो वर्ल्ड चैंपियन भी बने हुए थे। उन्होंने पिछले साल मेंस Royal Rumble मैच नहीं जीता था।

ये भी पढ़ें:- ऐज ने 11 साल बाद Royal Rumble मैच जीतकर रचा इतिहास, WrestleMania में रोमन रेंस को करेंगे चैलेंज?

इस बार जीत हासिल करने और उन्हें चैंपियनशिप मैच देने से साफ पता चलता है WWE उन्हें चैंपियन बनाना चाहता है। साथ ही उन्हें अपने करियर की अंतिम टाइटल जीत दिलाना चाहता है। बड़ी बात ये है कि ऐज ने कभी अपने टाइटल को हारा नहीं था। साथ ही वो बड़ा मैच जीतकर चैंपियनशिप मैच पा रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- ऐज के Royal Rumble जीतने से WrestleMania 37 को काफी मदद मिलेगी

इस साल WrestleMania पीपीवी को दो अलग-अलग दिन बुक किया जाएगा। ऐसे में WWE को इस इवेंट के लिए बड़े सुपरस्टार्स की जरूरत है। साथ ही अगर पहले से फैंस के बीच इवेंट की हाइप होगी तो WWE को जरूर ही फायदा होगा। इसके चलते शायद WWE ने Royal Rumble में ऐज को जीत दिलाई।

इस महत्वपूर्ण जीत से पूरी दुनिया में WWE की चर्चा हो रही हैं। ऐसे में WWE इस हाइप का उपयोग WrestleMania को बुक करने के लिए कर सकता है। साथ ही ऐज के इर्दगिर्द पीपीवी का मैच कार्ड बना सकता है। WWE का ये निर्णय काफी फायदेमंद रह सकता है क्योंकि ऐज की जीत से सभी खुश है।

3- रोमन रेंस को ऐज के खिलाफ लाने के लिए

रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार है। साथ ही ऐज एक टॉप बेबीफेस है और दोनों की दुश्मनी इसके चलते रोचक रह सकती हैं। रोमन रेंस ने वापसी के बाद अपने कैरेक्टर में काफी सुधार किया है और पीपीवी में शानदार प्रदर्शन रहा है। WrestleMania 37 में रोमन रेंस और ऐज मिलकर एक जबरदस्त मैच दे सकते हैं।

इस मैच की स्टोरीलाइन और बिल्डअप काफी बढ़िया तरह से देखने को मिल सकता है क्योंकि ऐज, रोमन रेंस और खासकर पॉल हेमन की माइक स्किल्स जबरदस्त है। इसके चलते SmackDown को भी काफी मदद मिलेगी और रेटिंग्स में जरूर ही बड़ा सुधार आएगा। पिछले साल Royal Rumble में ये मैच टीज़ भी हुआ था।

2- ऐज vs ड्रू मैकइंटायर का मैच WrestleMania में बुक करने के लिए

ऐज के पास अब बड़े मैच में जीत के बाद WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के रूप में दो विकल्प है। वो WrestleMania के लिए किसी एक को चुन सकते हैं। ड्रू मैकइंटायर और ऐज के बीच फैंस मैच देखना जरूर ही पसंद करेंगे। ड्रू ने अबतक WWE चैंपियन बनने के बाद कई सुपरस्टार्स पर जीत दर्ज की है।

ऐसे में ऐज के खिलाफ मैच लड़ने से मैकइंटायर को जरूर ही फायदा होगा। दोनों ही Raw का हिस्सा है और ऐसे में रेड ब्रांड की गिरती हुई रेटिंग्स में भी इस मैच से फायदा हो सकता है। WrestleMania जैसे बड़े पीपीवी में ऐज और ड्रू मैकइंटायर धमाकेदार चैंपियनशिप मैच दे सकते हैं।

1- ऐज को रैंडी ऑर्टन पर सबसे बढ़िया तरह से बदला दिलाने के लिए

ऐज और रैंडी ऑर्टन ने Royal Rumble मैच की शुरुआत की थी। दोनों ही मैच के अंत में भी नजर आए थे। अंत में लग रहा था कि रैंडी ऑर्टन WWE दिग्गज ऐज को एलिमिनेट करके जीत दर्ज कर लेंगे। इसके बावजूद ऐज ने चीज़ों को बदला और बड़ी जीत दर्ज की। दोनों के बीच पहले दो मैच हो चुके थे।

दोनों ने ही एक-एक बार जीत दर्ज की थी। खैर, रैंडी ऑर्टन को अंत में एलिमिनेट करने से ऐज को अपना बदला मिल गया। साथ ही यहां से अभी के लिए उनकी स्टोरीलाइन पर विराम लग जाएगा। खैर, ऑर्टन को Royal Rumble मैच के सबसे आखिरी में एलिमिनेट करके रेटेड आर सुपरस्टार ने सही तरह से अपना बदला लिया।

ये भी पढ़ें:- ऐज द्वारा 11 साल बाद Royal Rumble मैच जीतने के बाद फैंस हुए गदगद, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब