Royal Rumble 2021, अच्छी और बुरी बातें: ऐज ने जीता बड़ा मैच, रोमन रेंस के मैच में हुई बड़ी गलती

रोमन और ऐज
रोमन और ऐज

रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी काफी धमाकेदार रहा। फैंस को इससे काफी उम्मीदें थी और जरूर ही इवेंट ने प्रभावित किया है। इस इवेंट में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स ने वापसी की और मैच में अपना दबदबा बनाया। इसके साथ ही दोनों ही Royal Rumble मैच बढ़िया रहे। साथ ही चैंपियनशिप मैच भी आयोजित किये गए थे। देखा जाए तो कुछ चीज़ों को छोड़कर पूरा इवेंट ही यादगार रहने वाला हैं।

ये भी पढ़ें:- ऐज ने 11 साल बाद Royal Rumble मैच जीतकर रचा इतिहास, WrestleMania में रोमन रेंस को करेंगे चैलेंज?

हर एक एपिसोड और पीपीवी समेत शोज़ की अच्छी और बुरी बातें रहती हैं। Royal Rumble 2021 में भी कुछ चीज़ों ने काफी प्रभावित किया और कुछ चीज़ों ने जरूर ही फैंस को निराश किया। इसलिए हम इस आर्टिकल में Royal Rumble पीपीवी की अच्छी कर बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।

1- अच्छी बात: ऐज का Royal Rumble जीतना

ऐज ने Raw के एपिसोड में अचानक से वापसी का ऐलान कर दिया था। साथ ही Royal Rumble में एंट्री के लिए नाम आगे रख दिया था। इसके बाद WWE ने उन्हें मैच की शुरुआत में बुक करने की घोषणा कर दी थी। लग रहा था कि वो अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बाहर हो जाएंगे। इसके बावजूद दिग्गज ने मैच में पहले स्थान पर एंट्री की।

ये भी पढ़ें:- ऐज द्वारा 11 साल बाद Royal Rumble मैच जीतने के बाद फैंस हुए गदगद, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

साथ ही वो 58 मिनट तक मैच में बने रहे। अंत में उन्होंने रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट किया और अपने करियर में दूसरी बार Royal Rumble मैच जीता। ऐज ने वापसी पर बड़ा मैच जीतकर फैंस का दिल जीत लिया। हर कोई दिग्गज की इस जीत को हमेशा ही याद रखेगा क्योंकि उनका प्रदर्शन यादगार रहा है। अब उनके सामने WrestleMania 37 का मेन इवेंट रहने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

1- बुरी बात: गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर का मैच निराशाजनक रहा

WWE ने ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग के बीच मैच तय किया था। सबको लग रहा था कि मैच जरूर ही रोचक रहेगा। इसके बावजूद दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिर्फ 2 मिनट 30 सेकंड तक मैच चला। ड्रू इस तरह के मैच देने के लिए नहीं जाने जाते हैं। मैच का नतीजा जरूर ही बढ़िया रहा था और मैकइंटायर को इस जीत से भविष्य में काफी मदद मिलेगी।

गोल्डबर्ग के ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अंतिम मैच की लंबाई को लेकर फैंस पहले भी निराश थे। इसके चलते लग रहा था कि मैच की इस बार गोल्डबर्ग अपने मैच को थोड़ा लंबा बनाएंगे। खैर, ऐसा नहीं हुआ और इस चीज़ ने जरूर ही Royal Rumble पीपीवी की शुरुआत में ही निराश कर दिया था।

2- अच्छी बात: रोमन रेंस और केविन ओवेंस ने किया धमाकेदार प्रदर्शन

रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। दोनों पहले भी काफी अच्छे मैच दे चुके थे। इसके बावजूद दोनों का ये मुकाबला सबसे खास माना जाएगा। रोमन और केविन ने अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की शुरुआत रिंग में की थी लेकिन इसके बाद वो रिंग के बाहर ही लड़ते हुए नजर आए।

उनकी एरिना के बाहर फाइट धमाकेदार थी। साथ ही दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छी स्टोरीटेलिंग दिखाई। Royal Rumble पीपीवी का सबसे बेहतर मैच माना जाएगा। हर एक फैन को ये चीज़ पसंद आई होगी। अच्छी बात ये रही कि मैच में जे उसो की इंटरफेरेंस नहीं हो पाई थी। मैच का अंत भी रोचक रहा था।

2- बुरी बात: यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बड़ा बोच

यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच जरूर ही बढ़िया था और इसे फैंस सालों तक याद रखेंगे। इसके बावजूद मैच के अंतिम पल में एक बड़ा बोच देखने को मिला। दरअसल, केविन ओवेंस ने रोमन रेंस को हथकड़ी से बाँध दिया था। रोमन ने 10 काउंट से बचने के लिए रेफरी और केविन ओवेंस दोनों पर हमला कर दिया था।

इसके बाद वो हथकड़ी को खोलने लगे लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए। काफी समय तक तो उन्होंने कोशिश की और फिर पॉल हेमन वहां आए। उन्होंने भी काफी ट्राय किया। इस दौरान रेफरी ने 5 तक काउंट किया था और फिर अचानक से उन्होंने काउंट करना बंद कर दिया था। ये काफी अजीब चीज़ थी और रोमन की हथकड़ी न खुलना एक बड़ा बोच रहा। खैर, हेमन और रेंस ने इसे काफी अच्छे से संभाला।

3- अच्छी बात: बियांका ब्लेयर का विमेंस Royal Rumble जीतना

बियांका ब्लेयर के WWE करियर की सबसे बड़ी जीत Royal Rumble 2021 में आई। दरअसल, विमेंस Royal Rumble मैच में उन्होंने तीसरे स्थान पर एंट्री की थी और वो लगातार मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर थीं। फैंस उन्हें जीतते हुए देखना चाहते थे और उनका अंतिम पल काफी खास था।

उनका रिया रिप्ली के साथ धमाकेदार मुकाबला हुआ। इस दौरान उन्होंने NXT सुपरस्टार को एलिमिनेट किया और बड़ी जीत दर्ज की। ब्लेयर इस दौरान भावुक भी हो गई थीं। खैर, WWE का नई सुपरस्टार को बड़े इवेंट में पुश देना और WrestleMania में चैंपियनशिप के लिए मैच देना काफी बढ़िया रहा।

3- बुरी बात: एलेक्सा ब्लिस की बुकिंग और जे उसो का Royal Rumble मैच में नजर न आना

पिछले कुछ समय से एलेक्सा ब्लिस को जबरदस्त तरीके से बुक किया जा रहा था। साथ ही उन्हें असुका पर भी Raw के एक एपिसोड में जीत मिली थी। इसके बाद से उन्हें फैन फेवरेट माना जा रहा था। खैर, मैच में एलेक्सा ब्लिस उतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। वो किसी भी सुपरस्टार को एलिमिनेट नहीं कर सकीं और उन्हें काफी जल्दी एलिमिनेट कर दिया गया।

साथ ही जे उसो भी Royal Rumble मैच में नजर नहीं आए। उसो का रोमन के मैच में इंटरफेयर न करना काफी अच्छा रहा। इसके बावजूद काफी समय पहले ही जे उसो ने Royal Rumble मैच में एंट्री की घोषणा कर दी थीं लेकिन वो नजर नहीं आए। ये एक निराशाजनक चीज़ रही और वो कई हफ्ते से गायब है।

ये भी पढ़ें:- WWE Royal Rumble रिजल्ट्स: ऐज ने रचा इतिहास, रोमन रेंस हुए खून से लथपथ, गोल्डबर्ग हुए धराशाई

Quick Links