जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने काफी सालों तक WWE में काम करते हुए नाम कमाया है। इसके साथ ही सीना ने ढेरों सुपरस्टार्स को हराकर चैंपियनशिप जीती हैं। इस समय वो हॉलीवुड में काम कर रहे हैं और WWE में काफी कम नहीं आते हैं। उनके मैचों की संख्या जरूर कम हो गई हैं।John Cena: “I’m not going to WrestleMania this year. Younger talent deserve those spots!”The Fiend: *points at the WM sign*John Cena: “Sure, I’m down!” pic.twitter.com/ZILuuZ0JCZ— BDE (@itsbrandonde) February 29, 2020ये भी पढ़ें:- जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए WWE में सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नजरजॉन सीना ने पिछले 5 सालों में काफी कम मैच लड़े हैं। इसमें से ज्यादातर मैचों में उन्हें जीत मिली हैं। खैर, कुछ सिंगल्स मैच में सीना विजेता रहे हैं वहीं कुछ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए हम इस आर्टिकल में जॉन सीना की पिछले 5 सालों में सिंगल्स मैचों में हुई हार के बारे में बात करने वाले हैं।(नोट: इस लिस्ट में 2017 या उसके बाद जॉन सीना द्वारा हारे सारे सिंगल्स मैचों के बारे में जानकारी है। साथ ही इसकी शुरुआत घटते क्रम में है।)- द फीन्ड ने जॉन सीना को हराया था (WWE WrestleMania 36)John Cena and The Fiend is so creative #WrestleMania pic.twitter.com/WGPOBIF03W— BluE EaZY (@RealBluEEaZY) April 6, 2020WrestleMania 36 में द फीन्ड और जॉन सीना के बीच मैच देखने को मिला था। असल में ये एक फायरफ्लाई फन हाउस मैच था और फैंस ने पहली बार इस तरह का मैच देखा होगा। दोनों सुपरस्टार्स ने काफी जबरदस्त काम किया था। इस मैच में सीना के करियर का पूरा सफर और इसके अलावा कई अन्य मजेदार चीज़ें दिखाई थी।ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों रोमन रेंस और ऐज के बीच WWE WrestleMania 37 में मैच नहीं होना चाहिए और 2 जिनकी वजह से उनका मैच होना चाहिएइस मैच में द फीन्ड की जीत के चांस ही सबसे ज्यादा थे। अंत में उन्हें ही जीत मिली 13 मिनट के मजेदार मैच के अंदर में फीन्ड ने सीना को मैंडेबल क्लॉ की मदद से हराया। ये ब्रे वायट के लिए एक अहम जीत थी और उन्होंने यहां कुछ सालों पहले WrestleMania 30 में सीना से मिली हार का बदला ले लिया था। इसके बाद सीना ने कोई मैच नहीं लड़ा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।