जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से है। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। जॉन सीना ने 2002 में डेब्यू किया था और इसके बाद वो सालों से इस कंपनी में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ सालों से सीना फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और ऐसे में WWE में वो नजर नहीं आ रहे हैं।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक करना एक गलती हैI've seen a bunch of mfs call John Cena unfaithful or not loyal towards WWE.This man was literally the top guy in WWE for about 15 years, and he held it down for the longer than any other "Face of the Company". He represented WWE everywhere.Put some respect on his name ffs. pic.twitter.com/LnGch0dxEP— Craft (@XCraft810) March 7, 2021जॉन सीना हर साल WrestleMania में नजर आते हैं। वो अपने डेब्यू के बाद से ही बार WrestleMania का हिस्सा बने हैं। ऐसे में 2021 के WrestleMania पीपीवी में भी ये दिग्गज मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकता है। WWE में इस समय कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिनके खिलाफ जॉन सीना मैच लड़ सकते हैं।4- WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन और जॉन सीना के बीच मैच?Potential New Nicknames For Daniel Bryan & John CenaDetails Here: https://t.co/xMhR8mDdD1 pic.twitter.com/tHub2tjcyj— IWNerd.com - WWE Predictions! (@InnerN3rd) December 29, 2018डेनियल ब्रायन के पास कोई भी महत्वपूर्ण स्टोरीलाइन नहीं है। ऐसे में WrestleMania के लिए जॉन सीना उनके विरोधी बन सकते हैं। दरअसल, ब्रायन इस समय रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में है। साथ ही Fastlane में ब्रायन के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का मौका है लेकिन वो शायद ही इसमें सफल होंगे। इस मैच के बाद रोमन रेंस और ऐज की दुश्मनी शुरू हो जाएगी।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस को WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिएऐसे में ब्रायन के लिए WrestleMania में कोई भी दुश्मन नहीं रहेगा। इसके चलते जॉन सीना के साथ WWE उनकी दुश्मनी दिखा सकता है। दोनों ही दिग्गजों के बीच पहले भी कई मैच हो चुके हैं और वो एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं। साथ ही वो अपने मैच से इस बड़े पीपीवी को खास और रोचक बनाने का दम रखते हैं। ऐसे में अगर जॉन सीना वापसी करने का प्लान बनाते हैं तो डेनियल ब्रायन उनके लिए अच्छा विकल्प रहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।