रोमन रेंस (Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के बीच फास्टलेन (Fastlane) 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है। दरअसल, एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच जीतने के तुरंत बाद डेनियल ब्रायन को रोमन रेंस के खिलाफ मैच मिला था। इस मौके पर रोमन रेंस ने फायदा उठाया और थके हुए डेनियल ब्रायन को हराकर जीत दर्ज की थी।डेनियल ब्रायन SmackDown में इस हार को लेकर खुश नहीं रहे थे। साथ ही उन्होंने रोमन रेंस से रीमैच की मांग की थी। इस दौरान डेनियल ब्रायन का जे उसो के साथ स्टील केज मैच देखने को मिला था। नियम अनुसार अगर ब्रायन को जीत मिलती तो उनके पास रोमन रेंस को चैलेंज करने का मौका होता।Me and Roman Reigns when Daniel Bryan is cutting the wort written promo imaginable on #SmackDown about personality tests and “The Attitude Era vs. The ThunderDome”: pic.twitter.com/ApmZKqHTdM— ⌨️ Patches Chance 💖💜💙 (@patcheschance) March 6, 2021ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनसे सीएम पंक नफरत करते हैंडेनियल ब्रायन ने जीत दर्ज की थी। अब उन्हें मौका मिलेगा। कुछ लोग मैच को लेकर काफी खुश थे। इसके बावजूद कुछ ऐसे कारण है जिनसे लगता है कि रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच मैच बुक करके WWE ने बड़ी गलती की है। इसलिए हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं क्यों दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक नहीं होना चाहिए था।4- WWE ने रोमन रेंस और ऐज की स्टोरीलाइन पर विराम लग गया हैIs #RomanReigns vs #Edge the Main Event of #Wrestlemania37? Should it be? #SmackDown pic.twitter.com/jnBlrzUt8R— World Wrestling Radio (@wwrlive) March 4, 2021रोमन रेंस और ऐज के बीच WrestleMania के दूसरे दिन में मेन इवेंट हो सकता है। ऐसे में ये इस साल के बड़े इवेंट का सबसे बड़ा मैच रहने वाला है। WWE ने अब इस मैच के बिल्डअप को अचानक से रोक दिया है। Royal Rumble 2021 के बाद से रोमन रेंस और ऐज के बीच स्टोरीलाइन देखने को मिली हैं।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिएऐसे में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन की स्टोरीलाइन शुरू करने की वजह से ऐज के साथ उनकी स्टोरीलाइन पर विराम लग गया है। रोमन रेंस और ऐज की दुश्मनी के लिए अब WWE के पास काफी कम समय बचने वाला है। ऐसे में शायद इस मैच को बुक करके WWE ने स्टोरीलाइन को कमजोर बना दिया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।