रोमन रेंस (Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के बीच फास्टलेन (Fastlane) 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है। दरअसल, एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच जीतने के तुरंत बाद डेनियल ब्रायन को रोमन रेंस के खिलाफ मैच मिला था। इस मौके पर रोमन रेंस ने फायदा उठाया और थके हुए डेनियल ब्रायन को हराकर जीत दर्ज की थी।
डेनियल ब्रायन SmackDown में इस हार को लेकर खुश नहीं रहे थे। साथ ही उन्होंने रोमन रेंस से रीमैच की मांग की थी। इस दौरान डेनियल ब्रायन का जे उसो के साथ स्टील केज मैच देखने को मिला था। नियम अनुसार अगर ब्रायन को जीत मिलती तो उनके पास रोमन रेंस को चैलेंज करने का मौका होता।
ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनसे सीएम पंक नफरत करते हैं
डेनियल ब्रायन ने जीत दर्ज की थी। अब उन्हें मौका मिलेगा। कुछ लोग मैच को लेकर काफी खुश थे। इसके बावजूद कुछ ऐसे कारण है जिनसे लगता है कि रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच मैच बुक करके WWE ने बड़ी गलती की है। इसलिए हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं क्यों दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक नहीं होना चाहिए था।
4- WWE ने रोमन रेंस और ऐज की स्टोरीलाइन पर विराम लग गया है
रोमन रेंस और ऐज के बीच WrestleMania के दूसरे दिन में मेन इवेंट हो सकता है। ऐसे में ये इस साल के बड़े इवेंट का सबसे बड़ा मैच रहने वाला है। WWE ने अब इस मैच के बिल्डअप को अचानक से रोक दिया है। Royal Rumble 2021 के बाद से रोमन रेंस और ऐज के बीच स्टोरीलाइन देखने को मिली हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिए
ऐसे में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन की स्टोरीलाइन शुरू करने की वजह से ऐज के साथ उनकी स्टोरीलाइन पर विराम लग गया है। रोमन रेंस और ऐज की दुश्मनी के लिए अब WWE के पास काफी कम समय बचने वाला है। ऐसे में शायद इस मैच को बुक करके WWE ने स्टोरीलाइन को कमजोर बना दिया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
3- दोनों के बीच पहले ढेरों मैच हो गए हैं
रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच पहले ही कई सारे मैच देखने को मिले हैं। ऐसे में कोई भी दोनों के बीच मैच के लिए उत्साहित नहीं है। रोमन और ब्रायन ने सिंगल्स मैचों के अलावा टैग टीम मैचों में भी काम किया है। ऐसे में फैंस उन्हें सालों से साथ देख रहे हैं और इसके चलते कोई उत्साहित नहीं है।
रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच कई मैच हुए हैं। पहले भी Fastlane में दोनों लड़ चुके हैं। इसके पहले भी रोमन और ब्रायन नजर आ चुके हैं। इसके चलते देखा जाए तो WWE ने ये मुकाबला तय करके जरूर ही एक गलती की है। ऐसे में ब्रायन और रोमन के बीच मैच में अब जरूर ही कुछ खास होना चाहिए।
2- डेनियल ब्रायन के पास रोमन रेंस से हार के बाद कोई स्टोरीलाइन नहीं रहेगी
डेनियल ब्रायन इस समय रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में है। Fastlane के बाद रोमन रेंस और ऐज की दुश्मनी की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में डेनियल ब्रायन के पास कोई भी विरोधी नहीं रहेगा। साथ ही WrestleMania पीपीवी करीब है। इसके चलते उनकी स्टोरीलाइन जल्दी आगे नहीं बढ़ेगी।
डेनियल ब्रायन इसके चलते बिना स्टोरीलाइन के WrestleMania तक जाएंगे। ऐसे में ब्रायन जैसे दिग्गज को रोमन रेंस के खिलाफ डालकर WWE ने जरूर ही गलती की है। इसके बजाय WWE किसी अन्य सुपरस्टार के साथ स्टोरीलाइन में डाल सकता है। रोमन रेंस वैसे भी टाइटल रिटेन करने वाले हैं।
1- यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का नतीजा साफ नजर आ रहा है
यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का नतीजा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। दरअसल, रोमन रेंस इस समय अपने करियर के शीर्ष पर है और वो काफी बेहतर काम कर रहे हैं। ऐसे में शायद ही WWE उनसे चैंपियनशिप लेगा। ऐसे में रोमन रेंस की जीत के चांस सबसे ज्यादा नजर आ रहे हैं और वो टाइटल रिटेन कर सकते हैं।
डेनियल ब्रायन ने पिछले कुछ समय में काफी सारे मैच हारे हैं। उन्हें नाकामुरा, सिजेरो और जे उसो जैसे सुपरस्टार्स से भी हार मिली हैं। ऐसे में कोई चांस नजर नहीं आ रहा कि वो रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले हैं। इसके चलते नतीजा लगभग तय दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की WWE WrestleMania में 5 सबसे बड़ी हार