जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने WWE में काम करते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। दरअसल, सीना को WWE में हमेशा ही शानदार पुश मिला है। उन्होंने डेब्यू के बाद से एक भी WrestleMania पीपीवी को मिस नहीं किया है। साथ ही उन्होंने ढेरों मैच लड़े हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिए
जॉन सीना ने WrestleMania में ढेरों मैच लड़े हैं और ज्यादातर मौकों पर उन्हें जीत भी मिली हैं। इस दौरान कुछ मौकों पर सीना को बड़े स्टेज पर हार का सामना भी करना पड़ा है। जॉन सीना ने WrestleMania में कुछ ही मुकाबले हारे हैं। इसलिए हम जॉन सीना के WWE करियर की 5 सबसे बड़ी जीत के बारे में बात करने वाले हैं।
5- WrestleMania मेंजब द अंडरटेकर ने जॉन सीना को पराजित किया था
WrestleMania 34 में जॉन सीना और द अंडरटेकर के बीच मैच देखने को मिला था। महीनों से जॉन सीना लगातार द अंडरटेकर को धमकी दे रहे थे और उन्हें मैच के लिए चुनौती दे रहे थे। इसके बावजूद द अंडरटेकर कोई जवाब नहीं दे रहे थे। इसके चलते सीना ने WrestleMania को बैठकर देखने का आनंद लेने का निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें:- 11 सुपरस्टार्स जो Raw में WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए हैं, रोमन रेंस और जॉन सीना का नाम शामिल
इसके बावजूद द अंडरटेकर के साथ अचानक से उनका मैच तय हो गया। इसके बाद दोनों के बीच मैच हुआ। इसके बावजूद मैच ज्यादा लंबा नहीं चला पाया। दरअसल, द अंडरटेकर ने आते ही जॉन सीना पर जबरदस्त हमला किया। सीना ने बीच में वापसी करने की कोशिश की थी लेकिन टेकर ने सिर्फ 2 मिनट 45 सेकंड्स में उन्हें हरा दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।