सीएम पंक (CM Punk) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में सालों तक काम किया है। साथ ही काफी ज्यादा नाम भी कमाया है। दरअसल, पंक ने WWE में ढेरों चैंपियनशिप जीती हैं। इसके साथ ही वो कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं और उन्हें पराजित कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिए
कुछ WWE सुपरस्टार्स है जिन्हें सीएम पंक पसंद करते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी दिग्गज सुपरस्टार है जिन्हें सीएम पंक नफरत करते हैं। इसलिए हम 4 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके सीएम पंक के साथ मतभेद रहे हैं और वो उन दिग्गजों से नफरत करते हैं।
4- WWE दिग्गज ट्रिपल एच
ट्रिपल एच और सीएम पंक के बीच हमेशा से ही अनबन रही हैं। दोनों ऑन-स्क्रीन हमेशा ही दुश्मन रहे हैं लेकिन असल जीवन में भी उनके मतभेद रहे हैं। दरअसल, सीएम पंक ने कई मौकों पर बताया है कि जब वो WWE में नाम कमा रहे थे तो ट्रिपल एच को ये चीज़ पसंद नहीं आई थी। साथ ही उन्होंने सीएम पंक के पुश को रोकने की कोशिश भी की थी।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक किया गया
ट्रिपल एच को लगता था कि पंक घमंडी है। ऐसे में वो इस सुपरस्टार को पसंद नहीं करते थे। खैर, पंक इसके बावजूद भी सफल रहे और काफी ज्यादा नाम कमाया। वो इसके बाद WWE के टॉप स्टार बन गए। WWE से जाने के बाद भी पंक ने ट्रिपल एच और WWE के बारे में काफी खुलासे किये। साथ ही इससे पता चलता है कि सीएम पंक असल में ट्रिपल एच बिल्कुल नहीं पसंद करते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।