WWE का सबसे बड़ा पीपीवी रेसलमेनिया (WrestleMania) अब काफी ज्यादा करीब है। हर साल WWE अपने इस इवेंट का आयोजन करता है। 2021 का WrestleMania जरूर ही खास रहने वाला है। कई सालों से WWE अपने इस पीपीवी का आयोजन कर रहा है और कई ऐतिहासिक मेन इवेंट भी देखने को मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिए
WrestleMania इतिहास में सारे शानदार और यादगार मैचों का आयोजन किया जा चुका है। कई लोगों को इस इवेंट में होने वाले मैच काफी पसंद आते हैं। इस दौरान हर किसी का ध्यान मेन इवेंट्स पर ही रहता है और फैंस इन्हें सालों तक याद रखते हैं। इसलिए हम WrestleMania इतिहास के 5 सबसे अच्छे मेन इवेंट्स के बारे में बात करने वाले हैं।
5- द अल्टीमेट वॉरियर vs हल्क होगन (WWE WrestleMania 6)
WrestleMania 6 का मेन इवेंट सही मायने में काफी ज्यादा ऐतिहासिक रहा था। इस मैच में WWE और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दोनों ही डिफेंड हो रही थी। दरअसल, अल्टीमेंट वॉरियर के पास IC चैंपियनशिप थी वहीं हल्क होगन वर्ल्ड चैंपियन थे। विजेता को दोनों ही चैंपियनशिप मिलती। दोनों ही दिग्गजों ने लगभग 25 मिनट तक एक शानदार मैच दिया।
ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों जीती हुई हैं
हर एक फैन के लिए विजेता चुनना काफी मुश्किल था क्योंकि दोनों ही फैन फेवरेट थे। साथ ही वो पहले अच्छे दोस्त भी रहे थे। इसके बावजूद मैच में कोई विजेता को मिलना ही था। इस मैच मी द अल्टीमेट वॉरियर ने जीत दर्ज की और हल्क होगन को हराते हुए डबल चैंपियन बन गए। उनकी इस जीत और चैंपियनशिप सेलिब्रेशन को हमेशा ही याद रखा जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।