WWE में इस समय दो मुख्य चैंपियनशिप मौजूद है। रॉ (Raw) ब्रांड में WWE चैंपियनशिप है वहीं स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप मौजूद है। दोनों ही टाइटल्स को कई सारे सुपरस्टार्स ने जीता है। WWE चैंपियनशिप सालों से चली आ रही हैं और इसे ढेरों सुपरस्टार्स ने जीता हुआ है।
ये भी पढ़ें:- 11 सुपरस्टार्स जो Raw में WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए हैं, रोमन रेंस और जॉन सीना का नाम शामिल
WWE में यूनिवर्सल चैंपियनशिप अभी आई हैं। 2016 में ब्रांड स्प्लिट के बाद यूनिवर्सल टाइटल को सामने लाया गया था। कई सुपरस्टार्स ने अबतक इस टाइटल को जीता है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्होंने WWE चैंपियनशिप के साथ ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया हुआ है। खैर, हम 4 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों ही जीती हुई हैं।
4- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने दोनों चैंपियनशिप जीती हैं
ब्रॉक लैसनर को इतिहास के सबसे बढ़िया यूनिवर्सल चैंपियंस में से एक माना जाएगा। इस दिग्गज सुपरस्टार ने WrestleMania 33 में पहली बार टाइटल पर कब्जा किया था और वो यहां 504 दिनों तक चैंपियन रहे थे। इसके बाद वो Crown Jewel में एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बने। साथ ही Extreme Rules 2019 में उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए फिर टाइटल पर कब्जा किया।
ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में 10 या उससे ज्यादा सालों के बाद वापसी की
ब्रॉक लैसनर ने कई बार WWE चैंपियनशिप जीती हुई हैं। वो अबतक 5 बार WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं। दरअसल, वो 2002, 2003, 2004 में WWE चैंपियन बने थे। इसके बाद वो WWE से चले गए थे। वापसी के बाद इस दिग्गज ने SummerSlam 2014 में जॉन सीना को हराकर चैंपियनशिप चौथी बार जीती थी। साथ ही वो 2019 में SmackDown के एक एपिसोड में कोफी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियन बने थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।