WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे छोटे मैच

WWE
WWE

रेसलमेनिया (WrestleMania) असल में WWE का सबसे बड़ा पीपीवी है। हर कोई इस इवेंट का हर साल इंतजार करता है। अब WrestleMania 37 करीब है और WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस पीपीवी में कई शानदार मैच देखने को मिले हैं और फैंस कुछ मुकाबलों को सालों तक याद रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों जीती हुई हैं

इस WrestleMania में कुछ बड़े मैच देखने को मिले हैं। इसके साथ ही कुछ मुकाबले काफी ज्यादा छोटे भी रहे हैं। WrestleManai में कई मैच है जो सिर्फ कुछ सेकंड्स में खत्म हुए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे छोटे मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।

5- रे मिस्टीरियो vs JBL (WrestleMania 25): 20 सेकंड्स

JBL अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को रे मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। हर कोई इस मैच के लिए उत्साहित था और उम्मीद कर रहा था कि मिस्टीरियो की जीत होगी। कुछ ऐसा ही देखने को मिला और मिस्टीरियो ने अपनी इस ऐतिहासिक जीत से सभी को काफी ज्यादा शॉक कर दिया था। दरअसल, ये मैच सिर्फ 20 सेकंड्स में खत्म हो गया था।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिए

मैच के पहले JBL ने कुछ अपना दबदबा बनाया। उन्होंने कुछ पंच और किक्स का उपयोग किया। खैर, जैसे ही रेफरी ने मैच को शुरू किया, मिस्टीरियो ने 619 उपयोग किया और वो काफी आसानी से नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए। JBL की ये हार काफी बड़ी थी और इसके बाद उन्होंने माइक लेकर "आई क्विट" कह दिया। उस समय से वो उनके एक्टिव रेसलिंग करियर का अंतिम मुकाबला था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- द हार्ट फाउंडेशन vs द बोल्शेविक्स (WrestleMania 6): 19 सेकंड्स

द हार्ट फाउंडेशन और द बोल्शेविक्स के बीच WrestleMania 6 में टैग टीम मैच देखने को मिला था। ब्रेट हार्ट और जिम नाइडहार्ट दोनों ने एक शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही सबको इस बड़े इवेंट में सरप्राइज कर दिया था। दरअसल, उनका बोल्शेविक्स के खिलाफ मैच सिर्फ 19 सेकंड्स में खत्म हो गया।

ये काफी काफी अजीब था क्योंकि अमूमन टैग टीम मैच इतनी जल्दी खत्म नहीं होते हैं। मैच में इंटरफेरेंस भी हुई थी। खैर, द हार्ट फाउंडेशन का प्रदर्शन देखने लायक था और जिस तरह से उन्होंने बोल्शेविक्स को कमजोर दिखाया, वो शॉकिंग था। किसी ने इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी।

3- शेमस vs डेनियल ब्रायन (WrestleMania 28): 18 सेकंड्स

शेमस और डेनियल ब्रायन के बीच WrestleMania 28 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। WWE ने इस मैच के साथ शो की शुरुआत की थी और शुरुआत में ही फैंस को शॉक मिल गया था। दरअसल, शेमस इस समय बेबीफेस थे वहीं ब्रायन एक कॉमेडिक हील थे। लग रहा था कि उनके बीच एक क्लासिक मैच देखने को मिलेगा।

इसके बावजूद डेनियल ब्रायन और शेमस का मैच सिर्फ 18 सेकंड्स में खत्म हो गया। मैच जैसे ही शुरू हुआ था ब्रायन उस समय अपनी गर्लफ्रेंड एजे ली को किस करने लगे। जैसे ही वो किस करके पलटे, उन्हें शेमस ने ब्रॉग किक से हमला करके शॉक कर दिया। साथ ही शेमस ने फिर ब्रायन को पिन किया और नए चैंपियन बन गए।

2- केन vs चावो गुरेरो (WrestleMania 24): 11 सेकंड्स

WrestleMania 24 में केन और चावो गुरेरो के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच ने हर एक फैन को काफी ज्यादा शॉक कर दिया था। दरअसल, दोनों दिग्गजों के बीच ECW चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। उस समय चावो के पास चैंपियनशिप मौजूद थी और वो WrestleMania में दिग्गज के खिलाफ टाइटल डिफेंड कर रहे थे।

ऐसे में मैच रोचक रहने वाला था। इसके बावजूद केन ने सबको सरप्राइज कर दिया क्योंकि उनका मैच सिर्फ 11 सेकंड्स तक ही चला। साथ ही केन काफी कम समय में ECW चैंपियन बन गए। उन्होंने मैच में सिर्फ एक चौक स्लैम से चावो गुरेरो को धराशाई कर दिया था। उनका रिकॉर्ड काफी समय तक बना रहा था।

1- द रॉक vs एरिक रोवन (WrestleMania 32): 6 सेकंड्स

द रॉक WrestleMania 32 में स्पेशल गेस्ट के रूप में आए थे। उन्होंने यहां प्रोमो कट किया था। साथ ही किसी ने नहीं सोचा था कि वो कोई मैच भी लड़ेंगे लेकिन अचानक से उनका मैच तय हो गया। दरअसल, वायट फैमिली ने उन्हें इंटरफेयर किया था और यहां से एरिक रोवन के साथ उनका मैच तय हुआ।

दोनों के बीच 6 सेकंड्स तक चला और ये काफी बड़ा रिकॉर्ड है। कोई भी सुपरस्टार अबतक इस WrestleMania रिकॉर्ड को अबतक तोड़ नहीं पाया है। मैच के बाद वायट फैमिली ने उनपर हमला करने की कोशिश की थी। जॉन सीना ने आकर द रॉक की मदद की। ये सैगमेंट और मैच हमेशा ही याद रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:- रैंडी ऑर्टन की WWE WrestleMania में 5 सबसे बड़ी हार