रेसलमेनिया (WrestleMania) असल में WWE का सबसे बड़ा पीपीवी है। हर कोई इस इवेंट का हर साल इंतजार करता है। अब WrestleMania 37 करीब है और WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस पीपीवी में कई शानदार मैच देखने को मिले हैं और फैंस कुछ मुकाबलों को सालों तक याद रखा जाएगा।Is #RomanReigns vs #Edge the Main Event of #Wrestlemania37? Should it be? #SmackDown pic.twitter.com/jnBlrzUt8R— World Wrestling Radio (@wwrlive) March 4, 2021ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों जीती हुई हैंइस WrestleMania में कुछ बड़े मैच देखने को मिले हैं। इसके साथ ही कुछ मुकाबले काफी ज्यादा छोटे भी रहे हैं। WrestleManai में कई मैच है जो सिर्फ कुछ सेकंड्स में खत्म हुए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे छोटे मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।5- रे मिस्टीरियो vs JBL (WrestleMania 25): 20 सेकंड्स9 years ago today @reymysterio beat JBL to win his 1st IC championship at wrestlemania 25 pic.twitter.com/bFl1KieYIA— Jason G LegitBoss 😎 (@Jason_Gilliam05) April 5, 2020JBL अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को रे मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। हर कोई इस मैच के लिए उत्साहित था और उम्मीद कर रहा था कि मिस्टीरियो की जीत होगी। कुछ ऐसा ही देखने को मिला और मिस्टीरियो ने अपनी इस ऐतिहासिक जीत से सभी को काफी ज्यादा शॉक कर दिया था। दरअसल, ये मैच सिर्फ 20 सेकंड्स में खत्म हो गया था।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिएमैच के पहले JBL ने कुछ अपना दबदबा बनाया। उन्होंने कुछ पंच और किक्स का उपयोग किया। खैर, जैसे ही रेफरी ने मैच को शुरू किया, मिस्टीरियो ने 619 उपयोग किया और वो काफी आसानी से नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए। JBL की ये हार काफी बड़ी थी और इसके बाद उन्होंने माइक लेकर "आई क्विट" कह दिया। उस समय से वो उनके एक्टिव रेसलिंग करियर का अंतिम मुकाबला था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।