रैंडी ऑर्टन की WWE WrestleMania में 5 सबसे बड़ी हार

WWE
WWE

रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। वो सालों से WWE में काम कर रहे हैं और काफी ज्यादा नाम कमा रहे हैं। रैंडी ऑर्टन ने WWE में ढेरों चैंपियनशिप जीती हैं। साथ ही कई सारे दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़ने के साथ ही उन्हें पराजित भी किया हुआ है। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन एक सफल WWE स्टार रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिए

रैंडी ऑर्टन ने WrestleMania में कई सारे मैच लड़े हैं। WrestleMania असल में WWE का सबसे बड़ा पीपीवी है। इस इवेंट में रैंडी ऑर्टन ने कुछ बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही उन्हें कुछ मौकों पर हार का सामना भी करना पड़ा है। इसलिए हम इस आर्टिकल में रैंडी ऑर्टन के करियर की 5 सबसे बड़ी हार के बारे में बात करने वाले हैं।

5- जब रैंडी ऑर्टन को ऐज के खिलाफ WWE WrestleMania में हार मिली थी

रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच WrestleMania 36 में मैच देखने को मिला था। दोनों का मुकाबला काफी अहम था क्योंकि दोनों पहले काफी अच्छे दोस्त थे। बाद में रैंडी ऑर्टन ने ऐज को धोखा दिया था और इसके चलते दोनों के बीच मैच देखने को मिला था। रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था। इस मैच ने काफी प्रभावित किया था।

ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों जीती हुई हैं

दोनों के बीच मैच लगभग 36 मिनट तक चला था। साथ ही वो पूरे परफॉर्मेंस सेंटर में लड़ते हुए नजर आए। मैच काफी अच्छा था और हर कोई ऐज को जीतते हुए देखना चाहता था। कुछ ऐसा ही हुआ क्योंकि ऐज को ऑर्टन पर एक बड़ी जीत मिली। रैंडी ऑर्टन के लिए ये हार काफी बड़ी थी क्योंकि वो अपने पूर्व साथी से हार गए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- जब द अंडरटेकर ने रैंडी ऑर्टन को पराजित किया था

द अंडरटेकर और रैंडी ऑर्टन के बीच WrestleMania 21 में मैच देखने को मिला था। दरअसल, दोनों के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही थी। रैंडी ऑर्टन उस समय सिंगल्स स्टार के रूप में उभर रहे थे। ऐसे में उन्हें WWE दिग्गज के खिलाफ देखना काफी ज्यादा रोचक रहने वाला था।

मैच में रैंडी ऑर्टन ने जीत हासिल करने की पूरी कोशिश की। इसके बावजूद वो सफलता हासिल नहीं कर पाए। मैच लगभग 14 मिनट तक चला और रैंडी ऑर्टन ने भी काफी ज्यादा प्रभावित किया। इसके बावजूद द अंडरटेकर को जीत नहीं मिली। रैंडी ऑर्टन को हार के बावजूद टॉप स्टार बनने के रूप में फायदा मिला था।

3- जब रैंडी ऑर्टन को ट्रिपल एच ने पराजित किया था

रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच काफी बड़े दुश्मन रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 25 में मैच देखने को मिला था। ट्रिपल एच इस समय अपने टाइटल को डिफेंड कर रहे थे। मैच में उनके लिए नियम काफी सख्त थे। दरअसल, अगर ट्रिपल एच काउंटआउट या डिसक्वालीफाई होते हैं तो वो टाइटल हार जाएंगे।

रैंडी ऑर्टन ने इस दौरान जीत दर्ज करने की काफी कोशिश की। साथ ही अलग-अलग पैंतरे अपनाए। इसके बावजूद ट्रिपल एच ने अंत में एक बड़ी जीत दर्ज की। रैंडी ऑर्टन के लिए ये शॉकिंग हार थी क्योंकि वो Royal Rumble जीतकर आए थे और उनकी हार की उम्मीद किसी ने नहीं की थी।

2- जब रैंडी ऑर्टन को WrestleMania 22 में हार मिली

रैंडी ऑर्टन, कर्ट एंगल और रे मिस्टीरियो के बीच WrestleMania 22 में मैच देखने को मिला था। इस मैच में कर्ट एंगल अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड कर रहे थे। मैच काफी शानदार रहा था और काफी कम समय में बेहतर काम किया। रैंडी ऑर्टन इस मैच में जीत दर्ज करने के काफी करीब थे।

कई मौकों पर लगा कि ऑर्टन जीत दर्ज कर ही लेंगे। इसके बावजूद रे मिस्टीरियो ने यहां एक बड़ी जीत दर्ज की। सबसे बड़ी बात तो ये थी कि रैंडी ऑर्टन को ही रे मिस्टीरियो ने पिन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। ऐसे में उनके लिए ये काफी बड़ी हार थी और किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी।

1- जब रैंडी ऑर्टन को WrestleMania 30 में हार मिली

रैंडी ऑर्टन, डेनियल ब्रायन और बतिस्ता के बीच WrestleMania 30 के मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। रैंडी ऑर्टन उस समय वर्ल्ड चैंपियन थे और वो अपने टाइटल को Royal Rumble विजेता बतिस्ता के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे। इसके बावजूद डेनियल ब्रायन ने भी मैच में जगह बना ली।

उन्होंने ट्रिपल एच को WrestleMania 30 के शुरुआती समय में पराजित करते हुए टाइटल मैच में जगह बनाई थी। तीनों सुपरस्टार्स का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच काफी ज्यादा बढ़िया रहा है। इस मैच में रैंडी ऑर्टन को हार का सामना करना पड़ा जब डेनियल ब्रायन ने बतिस्ता को सबमिट करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की WWE WrestleMania में 5 सबसे बड़ी हार

Quick Links