रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। वो सालों से WWE में काम कर रहे हैं और काफी ज्यादा नाम कमा रहे हैं। रैंडी ऑर्टन ने WWE में ढेरों चैंपियनशिप जीती हैं। साथ ही कई सारे दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़ने के साथ ही उन्हें पराजित भी किया हुआ है। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन एक सफल WWE स्टार रहे हैं।Randy Orton appreciation tweet. pic.twitter.com/Q3xHhweNHE— WWE on FOX (@WWEonFOX) March 2, 2021ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिएरैंडी ऑर्टन ने WrestleMania में कई सारे मैच लड़े हैं। WrestleMania असल में WWE का सबसे बड़ा पीपीवी है। इस इवेंट में रैंडी ऑर्टन ने कुछ बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही उन्हें कुछ मौकों पर हार का सामना भी करना पड़ा है। इसलिए हम इस आर्टिकल में रैंडी ऑर्टन के करियर की 5 सबसे बड़ी हार के बारे में बात करने वाले हैं।5- जब रैंडी ऑर्टन को ऐज के खिलाफ WWE WrestleMania में हार मिली थीThe Rated R Superstar is officially back 🙌Edge defeats Randy Orton in his first singles match in nine years#WrestleMania pic.twitter.com/UvVf1ZerrF— B/R Wrestling (@BRWrestling) April 6, 2020रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच WrestleMania 36 में मैच देखने को मिला था। दोनों का मुकाबला काफी अहम था क्योंकि दोनों पहले काफी अच्छे दोस्त थे। बाद में रैंडी ऑर्टन ने ऐज को धोखा दिया था और इसके चलते दोनों के बीच मैच देखने को मिला था। रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था। इस मैच ने काफी प्रभावित किया था।ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों जीती हुई हैंदोनों के बीच मैच लगभग 36 मिनट तक चला था। साथ ही वो पूरे परफॉर्मेंस सेंटर में लड़ते हुए नजर आए। मैच काफी अच्छा था और हर कोई ऐज को जीतते हुए देखना चाहता था। कुछ ऐसा ही हुआ क्योंकि ऐज को ऑर्टन पर एक बड़ी जीत मिली। रैंडी ऑर्टन के लिए ये हार काफी बड़ी थी क्योंकि वो अपने पूर्व साथी से हार गए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।