रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। वो इस समय यूनिवर्सल चैंपियन है और काफी अच्छा काम कर रहे हैं। वो काफी समय से चैंपियन बने हैं और रेसलमेनिया (WrestleMania) तक बतौर चैंपियन जाने वाले हैं। रोमन रेंस और रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता ऐज (Edge) के बीच WrestleMania में मैच देखने को मिलने वाला है।
हर कोई दोनों के ड्रीम मैच के लिए उत्साहित है। इस मैच से काफी उम्मीदें है क्योंकि दोनों ही जबरदस्त मैच देने के लिए प्रसिद्ध है। इस मैच को WWE पीपीवी के मेन इवेंट में तय कर सकता है। ऐसे में यहां जरूर ही कुछ बड़ा हो सकता है। रोमन रेंस जरूर ही अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक करना एक गलती है
इसके बावजूद ऐज के नए चैंपियन बनने के काफी ज्यादा चांस है। कुछ कारण है जिनसे लगता है कि रोमन रेंस को WrestleMania में ऐज को पराजित करते हुए अणि यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिए। इसलिए हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके चलते रोमन रेंस को WrestleMania में जीत मिलनी चाहिए।
4- WrestleMania में रोमन रेंस से छीनकर पार्ट टाइमर को टाइटल देना गलत निर्णय होगा
WrestleMania में अक्सर WWE पार्ट-टाइमर्स को बड़े मैचों में बुक करता है। पिछले कुछ सालों में कई सारे पार्ट टाइमर बड़े मैचों के दौरान नजर आए हैं। 2021 में WrestleMania पीपीवी में ऐज भी बड़े मैच का हिस्सा है। ऐसे में उनका उपयोग करना एक बढ़िया विकल्प है लेकिन चैंपियन बनाना गलत साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक किया गया
अगर ऐज यहां चैंपियन बनते तो शायद ये बेहतर विकल्प नहीं होगा। SmackDown को रेटिंग्स में काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। ऐसे में अगर रोमन रेंस ही टाइटल रिटेन करें तो ये एक बेहतर विकल्प होगा। इससे प्रोडक्ट में स्थिरता बनी रहेगी और टाइटल भी हर हफ्ते SmackDown में नजर आएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
3- रोमन रेंस पहली बार चैंपियनशिप को WrestleMania में डिफेंड करने वाले हैं
रोमन रेंस ने कई सारे WrestleMania पीपीवी में हिस्सा लिया है। इसके बावजूद अबतक उन्होंने एक भी बार बतौर चैंपियन इस इवेंट में कदम नहीं रखा है। वो कई मौकों पर चैंपियनशिप के लिए चैलेंजर के रूप में WrestleMania का हिस्सा बने हैं। इसके साथ ही उन्होंने द अंडरटेकर और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ बड़े इवेंट में सिंगल्स मैच भी लड़ा है।
ऐसे में वो यहां इतिहास बनाने वाले हैं और उनके लिए ये बड़ा मौका होगा। ऐसे में WWE अपने सबसे बड़े सुपरस्टार के पहले WrestleMania टाइटल डिफेंस को खास और रोचक बनाना चाहेगा। इसके चलते रोमन रेंस को इस बार अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन कर लेना चाहिए।
2- रोमन रेंस को हराना इसके बाद और भी मुश्किल हो जाएगा
रोमन रेंस अपनी वापसी के बाद काफी खतरनाक हो गए हैं। उन्हें हराना काफी मुश्किल रहा है। वो वापसी के बाद से कई बड़े सुपरस्टार्स को पराजित कर चुके हैं। अबतक कोई भी बड़ा सुपरस्टार उन्हें पराजित नहीं कर पाया है। वो किसी न किसी तरह से मैच जीत ही लेते हैं और अपने टाइटल को रिटेन कर लेते हैं।
रोमन रेंस अगर WrestleMania 37 में ऐज को पराजित करते हैं। साथ ही अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करते हैं तो फिर उन्हें हराना हर किसी के लिए मुश्किल हो जाएगा। ऐज दिग्गज सुपरस्टार है और उनपर WrestleMania 37 में जीत से रेंस को जबरदस्त तरीके से फायदा हो सकता है।
1- हार से रोमन रेंस के हील रन को नुकसान होगा
रोमन रेंस ने बतौर हील काफी जबरदस्त काम किया है। उनके सिंगल्स करियर में वो कभी भी इतने ज्यादा चर्चित नहीं रहे हैं, जितना वो अभी रहे हैं। रोमन रेंस को जरूर ही हर कोई हील के रूप में देखना पसंद करता है क्योंकि अबतक कोई भी सुपरस्टार्स उनपर भारी नहीं पड़ पाया है। हील टर्न उनके लिए अच्छा रहा है।
ऐसे में अगर रोमन रेंस को ऐज के खिलाफ हार मिलती हैं तो फैंस जरूर ही खुश होंगे। इसके बावजूद WWE को बड़ा घाटा हो सकता है क्योंकि फैंस की रूचि द ट्राइबल चीफ से खत्म हो जाएगी। इसके बाद शायद ही वो पहले की तरह खुद को टॉप पर ला पाएंगे। ऐसे में रोमन रेंस का टाइटल रिटेन करना ही अच्छा विकल्प होगा।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे छोटे मैच