रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। वो इस समय यूनिवर्सल चैंपियन है और काफी अच्छा काम कर रहे हैं। वो काफी समय से चैंपियन बने हैं और रेसलमेनिया (WrestleMania) तक बतौर चैंपियन जाने वाले हैं। रोमन रेंस और रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता ऐज (Edge) के बीच WrestleMania में मैच देखने को मिलने वाला है।हर कोई दोनों के ड्रीम मैच के लिए उत्साहित है। इस मैच से काफी उम्मीदें है क्योंकि दोनों ही जबरदस्त मैच देने के लिए प्रसिद्ध है। इस मैच को WWE पीपीवी के मेन इवेंट में तय कर सकता है। ऐसे में यहां जरूर ही कुछ बड़ा हो सकता है। रोमन रेंस जरूर ही अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहेंगे। View this post on Instagram A post shared by Harshit Reigns (@fact_of_sports)ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक करना एक गलती हैइसके बावजूद ऐज के नए चैंपियन बनने के काफी ज्यादा चांस है। कुछ कारण है जिनसे लगता है कि रोमन रेंस को WrestleMania में ऐज को पराजित करते हुए अणि यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिए। इसलिए हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके चलते रोमन रेंस को WrestleMania में जीत मिलनी चाहिए।4- WrestleMania में रोमन रेंस से छीनकर पार्ट टाइमर को टाइटल देना गलत निर्णय होगाRoman Reigns appreciation tweet. pic.twitter.com/Y6yQiCivrs— Kundan!!! Roman, Sasha, Becky, Sonya fan account (@Bex_RomSha97) March 7, 2021WrestleMania में अक्सर WWE पार्ट-टाइमर्स को बड़े मैचों में बुक करता है। पिछले कुछ सालों में कई सारे पार्ट टाइमर बड़े मैचों के दौरान नजर आए हैं। 2021 में WrestleMania पीपीवी में ऐज भी बड़े मैच का हिस्सा है। ऐसे में उनका उपयोग करना एक बढ़िया विकल्प है लेकिन चैंपियन बनाना गलत साबित हो सकता है।ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक किया गयाअगर ऐज यहां चैंपियन बनते तो शायद ये बेहतर विकल्प नहीं होगा। SmackDown को रेटिंग्स में काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। ऐसे में अगर रोमन रेंस ही टाइटल रिटेन करें तो ये एक बेहतर विकल्प होगा। इससे प्रोडक्ट में स्थिरता बनी रहेगी और टाइटल भी हर हफ्ते SmackDown में नजर आएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।