3 WWE सुपरस्टार्स जिनका WrestleMania रीमैच यादगार था और 2 जिनका मैच फैंस भूलना चाहेंगे

WWE WrestleMania
WWE WrestleMania

WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। WWE ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। सालों से इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही कई सारे शानदार मैच देखने को मिले हैं जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे। दरअसल, कई सारे ऐसे सुपरस्टार्स भी है जो एक से ज्यादा बार WrestleMania में मैच लड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 में नजर नहीं आएंगे और 2 जो चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

इस दौरान कुछ मौकों पर उनके WrestleMania में हुए रीमैच शानदार रहे हैं। साथ ही कुछ ऐसे WrestleMania रीमैच भी रहे हैं जिन्होंने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया है। फैंस उन WrestleMania मैचों को याद नहीं रखना चाहेंगे। खैर, हम WrestleMania के 3 यादगार और 2 भूलने लायक मैचों के बारे में बात करेंगे।

5- रीमैच अच्छा रहा था: ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग (WWE WrestleMania 33)

ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच WrestleMania 20 में मैच देखने को मिला था। इस मैच का कोई अर्थ नहीं था। इसके साथ ही दोनों ही सुपरस्टार्स को फैंस की ओर से बू मिलते जा रही थी। लैसनर और गोल्डबर्ग इतने खराब मुकाबले के बाद भी एक बार फिर 13 साल बाद रिंग में मिले थे मिले। WrestleMania 33 में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें:- WWE ने WrestleMania में हुए 20 सबसे धमाकेदार और यादगार टाइटल चेंज का किया ऐलान, जॉन सीना की सबसे बड़ी जीत शामिल नहीं

उनका रीमैच काफी जबरदस्त रहा था और इस बार उनके मैच के लिए फैंस खुश थे। साथ ही ये मुकाबला ज्यादा महत्वपूर्ण लग रहा था। दोनों सुपरस्टार्स का रीमैच जरूर ही छोटा रहा था लेकिन ज्यादा बेहतर था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने अपना बदला लिया था और गोल्डबर्ग को पराजित करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- रीमैच खराब रहा था: ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस (WrestleMania 34)

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच WrestleMania 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इसके पहले भी ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस आमने-सामने आ चुके थे। दरअसल, दोनों के बीच WrestleMania 31 में मैच देखने को मिला था। इस दौरान सैथ रॉलिंस का कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन हुआ था।

इसके बावजूद उनका ये मैच जबरदस्त रहा था। देखा जाए तो WrestleMania 34 में उनका मैच पिछले वाले के मुकाबले उतना खास नहीं रहा था। उन्होंने WrestleMania 34 में हुए मैच में जरूर ही सबको निराश किया था। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का WrestleMania 31 वाला मैच काफी बेहतर रहा था। रीमैच उतना अच्छा साबित नहीं हुआ था।

2- रीमैच अच्छा रहा था: द अंडरटेकर vs ट्रिपल एच (WrestleMania 28)

द अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच WrestleMania में तीन मैच देखने को मिल चुके हैं। इस दौरान उनके बीच WrestleMania 17 और 27 में मैच देखने को मिला था। दोनों ही मैच काफी अच्छे थे। इसके बावजूद उनके बीच जो तीसरा मैच हुआ था, वो सबसे शानदार और यादगार साबित हुआ था।

द अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच WrestleMania 28 में हैल इन ए सैल मैच देखने को मिला था। इस मैच में शॉन माइकल्स स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। उनके बीच का ये मैच जबरदस्त रहा था। हर किसी को उनका हैल इन ए सैल मैच काफी पसंद आया था। उनके दोनों मैच से बेहतर तीसरा मैच रहा था।

1- रीमैच खराब रहा था: जॉन सीना vs द रॉक (WrestleMania 29)

जॉन सीना और द रॉक के बीच WrestleMania 28 में मैच देखने को मिला था। दोनों सुपरस्टार्स पहली बार आमने-सामने आ रहे थे। साथ ही दोनों के ही करोड़ो फैंस थे। ऐसे में मैच का काफी महत्व था और इसे देखने के लिए हर कोई उत्साहित था। दोनों के बीच मुकाबला काफी जबरदस्त रहा था।

इसके बावजूद जॉन सीना और द रॉक के बीच WrestleMania 29 में फिर रीमैच देखने को मिला था। इस बार फैंस को दोनों से और ज्यादा उम्मीद थी। इसके बावजूद उन्होंने जरूर ही निराश किया। उनका मैच उतना खास और स्पेशल नहीं रहा था। देखा जाए तो फैंस उनके बीच हुआ पहला WrestleMania मैच देखना ही पसंद करेंगे।

1- रीमैच अच्छा रहा था: जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट (WrestleMania 36)

जॉन सीना और द फीन्ड के बीच WrestleMania 36 में एक जबरदस्त मैच देखने को मिला था। इसके बावजूद पहले भी जॉन सीना का मैच ब्रे वायट के ईटर ऑफ द वर्ल्डस कैरेक्टर के साथ WrestleMania में देखने को मिल चुका है। दरअसल, WrestleMania 30 में जॉन और वायट के बीच मैच देखने को मिला था।

वो काफी अच्छा था। इसके बावजूद दोनों के बीच WrestleMania 36 में फिर मैच देखने को मिला। इस बार वायट का सबसे खतरनाक कैरेक्टर द फीन्ड मौजूद था। जॉन सीना और फीन्ड के बीच सिनेमेटिक मैच देखने को मिला था। इस मैच ने काफी सारे फैंस का दिल जीता था और हर किसी को ये रीमैच पहले से बेहतर लगा था।

ये भी पढ़ें:- 3 धमाकेदार मैच जो WWE WrestleMania 37 में बुक कर सकता है

Quick Links