WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। WWE ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। सालों से इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही कई सारे शानदार मैच देखने को मिले हैं जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे। दरअसल, कई सारे ऐसे सुपरस्टार्स भी है जो एक से ज्यादा बार WrestleMania में मैच लड़ चुके हैं।On this day in 2015, WrestleMania 31 took place.The show closed with Seth Rollins cashing in his Money in the Bank briefcase to win his first WWE Championship.Is this the best ending to a WrestleMania ever? pic.twitter.com/PJpPaOcSX2— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) March 29, 2021ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 में नजर नहीं आएंगे और 2 जो चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैंइस दौरान कुछ मौकों पर उनके WrestleMania में हुए रीमैच शानदार रहे हैं। साथ ही कुछ ऐसे WrestleMania रीमैच भी रहे हैं जिन्होंने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया है। फैंस उन WrestleMania मैचों को याद नहीं रखना चाहेंगे। खैर, हम WrestleMania के 3 यादगार और 2 भूलने लायक मैचों के बारे में बात करेंगे।5- रीमैच अच्छा रहा था: ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग (WWE WrestleMania 33)FULL MATCH: @Goldberg and @BrockLesnar COLLIDE for the #UniversalChampionship in an absolute BRAWL at @WrestleMania 33! pic.twitter.com/JjyywXaHyR— WWE (@WWE) October 31, 2018ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच WrestleMania 20 में मैच देखने को मिला था। इस मैच का कोई अर्थ नहीं था। इसके साथ ही दोनों ही सुपरस्टार्स को फैंस की ओर से बू मिलते जा रही थी। लैसनर और गोल्डबर्ग इतने खराब मुकाबले के बाद भी एक बार फिर 13 साल बाद रिंग में मिले थे मिले। WrestleMania 33 में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था।ये भी पढ़ें:- WWE ने WrestleMania में हुए 20 सबसे धमाकेदार और यादगार टाइटल चेंज का किया ऐलान, जॉन सीना की सबसे बड़ी जीत शामिल नहींउनका रीमैच काफी जबरदस्त रहा था और इस बार उनके मैच के लिए फैंस खुश थे। साथ ही ये मुकाबला ज्यादा महत्वपूर्ण लग रहा था। दोनों सुपरस्टार्स का रीमैच जरूर ही छोटा रहा था लेकिन ज्यादा बेहतर था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने अपना बदला लिया था और गोल्डबर्ग को पराजित करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।