जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। जॉन सीना ने कई सारे इवेंट में हिस्सा लिया है। खैर, रेसलमेनिया (WrestleMania) में उनका रिकॉर्ड सबसे अच्छा है। उन्होंने अबतक इस इवेंट में 15 मैच लड़े हैं और इसमें से 10 बार उन्हें जीत मिली हैं और 5 मौकों पर उनकी हार हुई है। खैर, WrestleMania में उनका सफर काफी जबरदस्त रहा है। आइए जॉन सीना के अबतक WrestleMania में पूरे सफर पर एक नजर डालते हैं।
(17 से 11 तक WrestleMania मैच शामिल है)
17- जॉन सीना vs द फीन्ड: फायरफ्लाई फन हाउस मैच (WWE WrestleMania 36)
द फीन्ड ने जॉन सीना को एक जबरदस्त मुकाबले में पराजित किया था।
16- जॉन सीना का इलायस के साथ सैगमेंट: (WrestleMania 35)
जॉन सीना ने इलायस के सैगमेंट में इंटरफेयर किया था। सीना इस दौरान अपने पुराने वाले गिमिक में दिखाई दिए थे। उनका ये सैगमेंट खास था।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका WrestleMania रीमैच यादगार था और 2 जिनका मैच फैंस भूलना चाहेंगे
15- जॉन सीना vs द अंडरटेकर: (WrestleMania 34)
द अंडरटेकर ने जॉन सीना को काफी आसानी से पराजित किया था। ये सीना की सबसे बड़ी हार थी।
14- जॉन सीना और निकी बैला vs द मिज़ vs मरिस: (WrestleMania 33)
जॉन सीना और निकी बैला ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में द मिज़ और मरिस को हरा दिया था। मैच के बाद सीना ने निकी बैला को प्रपोज भी किया था।
13- जॉन सीना का द रॉक के साथ यादगार सैगमेंट: (WrestleMania 32)
जॉन सीना ने वायट फैमिली के खिलाफ अकेले पड़ गए द रॉक की मदद करने के लिए WrestleMania 32 में सरप्राइज एंट्री की थी।
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 में नजर नहीं आएंगे और 2 जो चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
12- जॉन सीना vs रुसेव: यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप (WrestleMania 31)
रुसेव को हराकर जॉन सीना ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने यहां रुसेव की जीत की लंबी स्ट्रीक को भी तोड़ा था।
11- जॉन सीना vs ब्रे वायट: (WrestleMania 30)
जॉन सीना ने ब्रे वायट को एक जबरदस्त सिंगल्स मैच में पराजित किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
(10 से 6 तक WrestleMania मैच शामिल है)
10- जॉन सीना vs द रॉक: WWE चैंपियनशिप (WrestleMania 29)
जॉन सीना ने द रॉक को हराया था और 13वीं बार WWE वर्ल्ड चैंपियन बने थे।
9- जॉन सीना vs द रॉक: (WrestleMania 28)
द रॉक ने अपने होमटाउन में जॉन सीना को पराजित कर दिया था।
8- जॉन सीना vs द मिज़: WWE चैंपियनशिप (WrestleMania 27)
द मिज़ ने जॉन सीना को द रॉक की इंटरफेरेंस की वजह से हराया था। साथ ही चैंपियनशिप को रिटेन किया था।
7- जॉन सीना vs बतिस्ता: WWE चैंपियनशिप (WrestleMania 26)
जॉन सीना ने बतिस्ता को हराया था और WWE चैंपियनशिप जीती थी। वो 9वीं बार चैंपियन बने थे।
6- जॉन सीना vs ऐज vs बिग शो: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप (WrestleMania 25)
जॉन सीना ने ऐज और बिग शो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। ये उनकी 5वीं वर्ल्ड टाइटल जीत थी।
(5 से 1 तक WrestleMania मैच शामिल है)
5- जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन vs ट्रिपल एच: WWE चैंपियनशिप (WrestleMania 24)
इस मैच में रैंडी ऑर्टन ने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था। ये सीना की पहली हार थी।
4- जॉन सीना vs शॉन माइकल्स: WWE चैंपियनशिप (WrestleMania 23)
जॉन सीना ने शॉन माइकल्स को मेन इवेंट में हराकर WWE टाइटल को रिटेन कर लिया था।
3- जॉन सीना vs ट्रिपल एच: WWE चैंपियनशिप (WrestleMania 22)
जॉन सीना ने ट्रिपल एच को पराजित किया था और अपनी WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया था।
2- जॉन सीना vs JBL: WWE चैंपियनशिप (WrestleMania 21)
जॉन सीना ने JBL को हराकर अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जीती थी।
1- जॉन सीना vs बिग शो: यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच (WrestleMania 20)
जॉन सीना ने बिग शो को जबरदस्त मैच में पराजित करते हुए अपनी पहली WrestleMania जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें:- 4 चीज़ें जो जॉन सीना ने WWE में की है लेकिन ब्रॉक लैसनर कभी नहीं कर पाए