WrestleMania Matches Stipulation: WWE में मौजूदा समय में WrestleMania 41 को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही है। अभी तक इस साल WrestleMania के लिए 6 मैचों का ऐलान किया गया है। ग्रैंडेस्ट शो के मैच कार्ड में कम-से-कम 8 और मुकाबले शामिल किए जा सकते हैं। WWE ने अभी तक अपने सबसे बड़े शो को बेहतरीन तरीके से बिल्ड किया है लेकिन उन्हें मैचों का रोमांच बढ़ाने के लिए अभी काफी कुछ करने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania 41 में होने वाले 3 ऐसे बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें स्टिपुलेशन जोड़ने की सख्त जरूरत है।
3- WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस मैच में स्टिपुलेशन जोड़ देना चाहिए
रैंडी ऑर्टन ने Elimination Chamber में वापसी के बाद केविन ओवेंस पर अटैक करते हुए उनके साथ दुश्मनी जारी रखी थी। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE WrestleMania 41 में मैच बुक कर दिया गया है। रैंडी और केविन के एक-दूसरे का जानी-दुश्मन होने के बावजूद इस मुकाबले में कोई स्टिपुलेशन नहीं जोड़ी गई है। इस वजह से ऑर्टन या ओवेंस के मैच के दौरान हथियार का इस्तेमाल करके इसका DQ के जरिए अंत कराने की संभावना बढ़ चुकी है। यही कारण है कि WWE को रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस मैच में कोई शर्त जरूर जोड़नी चाहिए।
2- क्या WWE WrestleMania 41 में जे उसो vs गुंथर मैच में कोई शर्त जोड़ेगी?
जे उसो ने 2025 Royal Rumble मैच जीतकर गुंथर को WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था। इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान ये दोनों एक-दूसरे की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि, फैंस इस टाइटल मैच को लेकर उतने उत्साहित नहीं लग रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि मेन इवेंट जे और रिंग जनरल के बीच अतीत में भी कुछ मैच देखने को मिल चुके हैं। अगर WWE WrestleMania 41 में होने वाले जे उसो vs गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबले में कोई स्टिपुलेशन जोड़ती है तो संभव है कि फैंस की मुकाबले में दिलचस्पी बढ़ सकती है।
1- WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच में स्टिपुलेशन जोड़ने की जरूरत है
WWE ने WrestleMania 41 के लिए रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच का ऐलान कर दिया है। फैंस इस ट्रिपल थ्रेट मुकाबले को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। हालांकि, अभी भी इस मैच में थोड़ी कम लग रही है। देखा जाए तो इन तीनों बड़े सुपरस्टार्स का ग्रैंडेस्ट स्टेज पर बिना किसी प्राइज के कम्पीट करना सही नहीं रहेगा। अगर WWE इस मुकाबले के विजेता को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देने का ऐलान करती है तो इसका मजा दोगुना हो जाएगा। इस स्थिति में रोमन, पंक और रॉलिंस जीत हासिल करने के लिए जी-जान लगा सकते हैं और बेहतर मुकाबला देखने को मिल सकता है।