3 मेल सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में Rhea Ripley आसानी से हरा सकती हैं

WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली की ताकत से कई मेल सुपरस्टार्स भी मात खा सकते हैं (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली की ताकत से कई मेल सुपरस्टार्स भी मात खा सकते हैं (Photos: WWE.com)

Rhea Ripley vs Male Superstars: WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड में नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन गई थीं। उन्होंने उस मुकाबले के दौरान लिव मॉर्गन के खिलाफ और उससे पहले भी यह साबित किया है कि वह बेहद ताकतवर हैं। उनकी ताकत के सामने कई मेंस रेसलर्स भी कमजोर पड़ सकते हैं। अब ऐसे में आइए जानते हैं उन तीन मेल सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें रिया रिप्ली WWE में आसानी से हरा सकती हैं।

Ad

#3 अकीरा टोज़ावा को आसानी से हरा सकती हैं WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली

Ad

अकीरा टोज़ावा इस समय अल्फा अकादमी के मेंबर हैं। वह बेहद कम हाइट के हैं और पावर के मामले में भी वो ज्यादा मजबूत नहीं हैं। ऐसे में अगर वह और रिया रिप्ली आमने सामने आते हैं तो इसमें कोई शक नहीं है कि द इरेडिकेटर इस मेल सुपरस्टार को पलक झपकते ही चारों खाने चित कर सकती हैं। यह बात संभव है कि अकीरा अपने तरीके से कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार को मुश्किल में डाल दें, लेकिन पूर्व द जजमेंट डे मेंबर के सामने अल्फा अकादमी के मेंबर की एक नहीं चलने वाली है।

#2 टोंगा लोआ भी WWE में रिया रिप्ली से हार सकते हैं

Ad

टोंगा लोआ WWE का हिस्सा Backlash France के दौरान बने थे। उन्होंने वहां पर सोलो सिकोआ और टामा टोंगा को रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के खिलाफ टैग टीम स्ट्रीट फाइट मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह इस समय Survivor Series 2024 में हुए WarGames मैच के दौरान लगी चोट के कारण रिंग से दूर हैं। इस समय तो ऐसी कोई स्थिति नहीं दिखाई देती जिसके आधार पर द ब्लडलाइन मेंबर का आमना सामना रिया रिप्ली से हो। अगर यह दोनों कभी भी फाइट करते हैं तो रिया द्वारा टांगा लोआ की हालत खराब करते हुए उन्हें पल भर में बिना किसी बोच के ही हराया जा सकता है।

#1 डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली के बीच WWE में पुरानी स्टोरी है

डॉमिनिक मिस्टीरियो कभी रिया रिप्ली के साथ द जजमेंट डे का हिस्सा हुआ करते थे। पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच चीजें तब बिखर गईं जब उन्होंने SummerSlam 2024 में तब की विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन का साथ देकर रिया के साथ दुश्मनी मोल ले ली। अगर रिया और डॉमिनिक आनेवाले समय में कभी आमने सामने आते हैं तो उसकी वजह से द जजमेंट डे मेंबर के लिए मुश्किल बढ़ सकती है। रिया की ताकत के आगे मिस्टीरियो का टिक पाना मुश्किल है। फैंस भी इन दोनों स्टार्स के बीच मैच देखना चाहते हैं और इसमें रिप्ली के ही जीतने की उम्मीद ज्यादा है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications