Jacob Fatu Mistakes: WWE सुपरस्टार जेकब फाटू (Jacob Fatu) को आखिरकार 2025 Royal Rumble मैच में शामिल कर दिया गया है। जेकब मौजूदा समय में सबसे डॉमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। इस वजह से फाटू द्वारा रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में बवाल मचाए जाने की उम्मीद लग रही है। समोअन वेयरवुल्फ इस वक्त करियर के ऐसे पड़ाव पर हैं जहां उन्हें लगातार बेहतरीन दिखाए जाने की जरूरत है। यही कारण है कि मुकाबले में उन्हें खराब बुकिंग नहीं देनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE सुपरस्टार जेकब फाटू को लेकर 2025 Royal Rumble मैच में नहीं होनी चाहिए।
3- WWE सुपरस्टार जेकब फाटू को 2025 Royal Rumble मैच में ज्यादा समय बिताने नहीं देना
जेकब फाटू इस साल अपने करियर में पहली बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। देखा जाए तो यह मुकाबला एक घंटे से ज्यादा लंबा होता है और कंपनी के पास समय की कमी नहीं होगी। यही कारण है कि जेकब को 2025 Royal Rumble में पर्याप्त समय बिताने का मौका मिलना चाहिए। अगर फाटू को मुकाबले में काफी कम समय बिताने दिया जाता है तो संभव है कि उनसे मैच में साधारण परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। यह चीज समोअन वेयरवुल्फ के कैरेक्टर के लिए सही नहीं रहेगी।
2- WWE सुपरस्टार जेकब फाटू का Royal Rumble मैच से दूसरे सुपरस्टार को बाहर करने के चक्कर में एलिमिनेट होना
जैसा कि हमने बताया कि जेकब फाटू करियर में पहली बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। यही कारण है कि जेकब मुकाबले में एंट्री के बाद बिना समय गंवाए दूसरे रेसलर्स को एलिमिनेट करके अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। इस बात की काफी संभावना है कि कंपनी फाटू को Royal Rumble में काफी ताकतवर दिखा सकती है। संभव है कि जेकब फाटू को कमजोर दिखाए जाने से बचने के लिए उन्हें दूसरे रेसलर को बाहर करने के चक्कर में एलिमिनेट कराया जा सकता है। हालांकि, यह जेकब को एलिमिनेट किए जाने का काफी बेकार तरीका होगा। इसकी जगह फाटू का रोमन रेंस जैसे किसी टॉप सुपरस्टार से जबरदस्त फाइट कराने के बाद उस स्टार के हाथों एलिमिनेट कराना ज्यादा सही रहेगा।
1- WWE सुपरस्टार जेकब फाटू को Royal Rumble मैच में ज्यादा एलिमिनेशन करने के लिए बुक नहीं करना
जेकब फाटू मौजूदा समय में WWE के सबसे खतरनाक मॉन्स्टर बन चुके हैं। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन उनके हमले में लहूलुहान होने के बाद से ही टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। देखा जाए तो किसी भी रेसलर के लिए फाटू को मौजूदा समय में रोक पाना काफी मुश्किल काम है। जेकब फाटू को Royal Rumble मैच में भी खतरनाक रेसलर के रूप में बुकिंग मिलना जारी रहना चाहिए। अगर जेकब इतने डॉमिनेंट दिखाए जाने के बावजूद Royal Rumble मैच में ज्यादा एलिमिनेशन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें तगड़ा पुश देने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।