John Cena Retirement Tour Mistakes Shouldn't Happen: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने Money in the Bank 2024 में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए दुनिया भर के फैंस को झटका दे दिया था। बता दें, सीना साल 2025 में रिटायरमेंट टूर के जरिए WWE से रेसलर के रूप में संन्यास ले लेंगे।
पिछले कुछ सालों में जॉन को रेसलर के रूप में काफी बेकार बुकिंग दी गई है। देखा जाए तो 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में अपने आखिरी रन के दौरान बेहतर बुकिंग देनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर के दौरान नहीं करनी चाहिए।
3- WWE दिग्गज जॉन सीना को कमजोर रेसलर के रूप में पेश करना जारी रखना
जैसा कि हमने बताया कि जॉन सीना को पिछले कुछ सालों में कमजोर रेसलर के रूप में पेश किया गया है। इस दौरान सीना को बड़े मैच लड़ने का जरूर मौका दिया गया लेकिन उन्हें सिंगल्स मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। बता दें, जॉन Greatest Royal Rumble 2018 के बाद से ही कोई सिंगल्स मैच जीत नहीं पाए हैं और इस मुकाबले में उन्होंने ट्रिपल एच को हराया था।
हालांकि, यह मैच हुए 6 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। अगर WWE जॉन सीना को रिटायरमेंट टूर के दौरान भी कमजोर रेसलर के रूप में बुक करके उन्हें हार देना जारी रखती है तो इससे उनकी लिगेसी को काफी नुकसान होगा। यही नहीं, इससे जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर यादगार भी नहीं बन पाएगा।
2- WWE दिग्गज जॉन सीना को वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में नहीं डालना
जॉन सीना को महानतम WWE सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। वो अपने करियर के दौरान 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। देखा जाए तो सीना का करियर लैजेंडरी रहा है इसलिए वो यह रिकॉर्ड तोड़ना डिजर्व करते हैं।
यही कारण है कि जॉन सीना को रिटायरमेंट टूर के दौरान टॉप सुपरस्टार के रूप में बुक करते हुए उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में जरूर डालना चाहिए। देखा जाए तो यह WWE की सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइंस में से एक साबित हो सकती है। अगर सीना को वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में डाला जाता है तो यह देखना मजेदार होगा कि वो किस प्रकार एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा कर पाते हैं।
1- WWE दिग्गज जॉन सीना को हील टर्न करा देना
जॉन सीना के WWE में टॉप सुपरस्टार बनने के बाद कई बार उन्हें हील टर्न कराने की मांग उठी लेकिन कंपनी ने उन्हें विलेन नहीं बनाया। इस बात में कोई शक नहीं है कि सीना हील के रूप में काफी शानदार काम कर सकते हैं। हालांकि, जॉन के रिटायरमेंट टूर के दौरान फैंस काफी इमोशनल होने वाले हैं।
यही कारण है कि ऐसे वक्त पर जॉन सीना को हील टर्न कराके फैंस को उनके खिलाफ करना सही नहीं रहेगा। अगर सीना आने वाले कुछ सालों तक रिटायरमेंट नहीं लेते तो इस स्थिति में उन्हें हील टर्न कराना बेहतरीन फैसला साबित हो सकता था। यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी ने जॉन को उनके प्राइम में हील टर्न नहीं कराके बहुत बड़ी गलती की।